मोदी कैबिनेट से बिहार के मंत्री रविशंकर प्रसाद की छुट्टी, पारस और RCP की एंट्री

Smart News Team, Last updated: Thu, 8th Jul 2021, 7:32 AM IST
  • पीएम नरेंद्र मोदी ने मंत्री परिषद में बड़ा फेरबदल किया है. 36 नए मंत्रियों में बिहार से जेडीयू अध्यक्ष आरसीपी सिंह और एलजेपी के एक धड़े के अध्यक्ष पशुपति पारस शामिल हैं. रविशंकर प्रसाद की छुट्टी हो गई है जबकि आरके सिंह को प्रोमोशन मिला है.
बिहार से JDU के आरसीपी सिंह, LJP के पशुपति पारस और आरके सिंह बने नए केंद्रीय मंत्री

पटना. बिहार से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार ने अपने मंत्रिमंडल में जेडीयू अध्यक्ष आरसीपी सिंह और लोजपा के एक गुट के अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस को कैबिनेट मंत्री बनाया है. पीएम ने कैबिनेट विस्तार में आरके सिंह को प्रोमोट करके कैबिनेट मंत्री बनाया है जबकि रविशंकर प्रसाद से इस्तीफा ले लिया गया है. मंत्री परिषद विस्तार में 43 मंत्रियों ने शपथ ली है जिसमें 7 ऐसे हैं जो पहले से मंत्री हैं और उन्हें प्रोमोशन मिला है. जेडीयू की तरफ से चार मंत्री की मांग की अटकलों के बीच आरसीपी सिंह के मंत्री बनने से साफ हो गया है कि 2019 में जेडीयू का केंद्र सरकार में नहीं शामिल होना एक भूल साबित हुआ क्योंकि ऑफर मंत्रियों की संख्या तब भी एक ही थी. 

पशुपति पारस राजनीतिक प्रोफाइल Pashupati Paras Political Profile

पशुपति पारस को मोदी कैबिनेट में खाद्य प्रसंस्करण, उद्योग मंत्री बनाया गया है. पशुपति पारस बिहार के बड़े नेता है और हाजीपुर लोकसभा सीट से सांसद हैं. पारस बिहार में पशु और मछली संसाधन विभाग के मंत्री भी रह चुके हैं. वह लोक जनशक्ति पार्टी के संस्थापक स्वर्गीय रामविलास पासवान के छोटे भाई हैं और चिराग पासवान का तख्तापलट करके एलजेपी संसदीय दल और पार्टी के अध्यक्ष बन चुके हैं. 

पारस 1977 में अलौली से बिहार विधानसभा के सदस्य रहे. इससे पहले उन्होंने राज्य में तीन बार मंत्री के रूप में कार्य किया है. 2015 में वह चुनाव हार गए थे जिसके बाद साल 2017 में मंत्री बने तो न विधानसभा के सदस्य थे और न ही परिषद के इसलिए उन्हें राज्यपाल के कोटे से एमएलसी बनाया गया था.

रामचंद्र प्रसाद सिंह राजनीतिक प्रोफाइल Ramchandra Prasad Singh Political Profile

रामचंद्र प्रसाद सिंह को इस्पात मंत्री बनाया गया है. आरसीपी के नाम से मशहूर जेडीयू अध्यक्ष रामचंद्र प्रसाद सिंह राज्यसभा सांसद हैं और बिहार के सीएम नीतीश कुमार के भरोसेमंद हैं. आरसीपी सिंह का राजनीतिक सफर बड़ा दिलचस्प रहा है. नौकरशाह से राजनेता बने आरसीपी सिंह 2010 से बिहार से राज्यसभा सांसद हैं. वह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दाएं हाथ माने जाते हैं.

मोदी कैबिनेट: UP से 7 नए मंत्री, अनुप्रिया, बघेल, भानु, कौशल, वर्मा, अजय, पंकज

आईएएस सेवा रिटायर होने से पहले उन्होंने नौकरी छोड़ दी और 2010 में राजनीति में आ गए. नीतीश ने जल्द ही उन्हें राज्यसभा का सदस्य बनाकर दिल्ली भेज दिया. नालंदा के मुस्तफापुर में 6 जुलाई 1958 को जन्मे और स्कूली शिक्षा हुसैनपुर के एक स्कूल से की. इसके बाद पटना कॉलेज से इतिहास में स्नातक और जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर किया.

राज कुमार सिंह राजनीतिक प्रोफाइल Raj Kumar Singh Political Profile

राज कुमार सिंह को मोदी कैबिनेट में विद्युत मंत्री और ऊर्जा मंत्री बनाया गया है.

आरके सिंह के नाम से प्रसिद्ध राज कुमार सिंह मोदी कैबिनेट में पहले से स्वतंत्र प्रभार वाले राज्य मंत्री थे. अब मोदी सरकार में उनका प्रमोशन हुआ है और वो कैबिनेट मंत्री बन गए हैं. आरके सिंह 2014 से आरा लोकसभा सीट से सांसद हैं. 1975 बैच के आईएएस अधिकारी आरके सिंह देश के गृह सचिव भी रह चुके हैं.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें