दरभंगा ब्लास्ट केस: चारों आतंकियों पर दर्ज होगा मनी लॉन्ड्रिंग का केस, न्यायिक हिरासत में भेजा गया जेल

Smart News Team, Last updated: Sun, 4th Jul 2021, 3:30 PM IST
दरभंगा ब्लॉक मामले में चारों आतंकियों के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का केस ही दर्ज किया जाएगा. चारों आतंकियों के किए गए अपराध पाकिस्तान से जुड़े हुए हैं. इस मामले में ईडी की भी मदद ली जाएगी. चारों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है जहां उनसे पूछताछ की जाएगी.
दरभंगा ब्लास्ट मामले में चारों आतंकियों पर मनी लॉन्ड्रिंग का केस ही दर्ज किया जाएगा.

पटना. दरभंगा ब्लास्ट केस में गिरफ्तार चारों आतंकियों पर मनी लॉन्ड्रिंग का केस भी दर्ज किया जाएगा. एनआईए की विशेष लोक अभियोजक छाया मिश्रा ने बताया कि गिरफ्तार आतंकियों पर मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज कर जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी. छाया मिश्रा ने यह भी बताया कि इन चारों आतंकियों के किए गए अपराध पाकिस्तान से जुड़े हुए है. वहां से टेरर फंडिंग की गई है, जिसके चलते गिरफ्तार आतंकवादियों पर मनी लॉन्ड्रिंग का भी केस दर्ज किया जाएगा. साथ ही इस मामले में ईडी की भी मदद ली जाएगी. इस मामले में यूएपीए एक्ट और रेलवे अधिनियम के प्रासंगिक प्रावधानों को भी जोड़ा गया है.

इस मामले में उत्तर प्रदेश के कैराना से ब्लास्ट के दो साजिशकर्ताओं हाजी सलीम उर्फ टुइया कासिम और कफील को शनिवार को पटना की एनआईए कोर्ट में पेश कर दिया गया जहां से कोर्ट ने उन्हें 6 दिनों की न्यायिक हिरासत में बेऊर भेजने का आदेश दिया है. एनआईए कोर्ट से मिले आदेश के बाद मौके पर मौजूद एनआईए की स्पेशल पीपी छाया मिश्रा ने कफील को 10 दिनों के लिये रिमांड पर देने की मांग कर दी लेकिन कोर्ट ने कफील को छह दिनों के लिए एनआईए को रिमांड पर सौंप दिया, जिसके बाद दोनों को एटीएस की कड़ी सुरक्षा के बीच एनआईए की टीम बेऊर जेल ले गई और रविवार सुबह अपने साथ लेकर एटीएस मुख्यालय पहुंच गई. जानकारी के मुताबिक एनआईए कफील को अपने साथ आज शाम दिल्ली ले जाने की तैयारी में जुटी है.

दरभंगा ब्लास्ट केस: यूपी के शामली से अरेस्ट दो ओर आतंकी को लेकर पटना पहुंची NIA

आपको बता दें कि इसी मामले में हैदराबाद से गिरफ्तार हुए नासीर मलिक और इमरान मलिक को पटना में पेशी के बाद एनआईए की टीम कोर्ट से मिली सात दिनों के रिमांड अवधि के लिए कल शाम अपने साथ दिल्ली ले गई. जहां चारों आरोपियों से पूछताछ की जाएगी.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें