बिहार में पटना समेत 7 जिलों में 500 से अधिक नए कोरोना केस, जानें फुल डिटेल्स

Smart News Team, Last updated: Tue, 4th May 2021, 9:13 PM IST
  • बिहार में पिछले 24 घंटे में 94,891 सैम्पलों के कोरोना टेस्ट में से मंगलवार को 14,794 लोग पॉजिटिव पाए गए है. इस तरह से आज वायरस की संक्रमण दर 15,59 फीसदी रही. वहीं पटना सहित सात जिलों में पांच सौ से अधिक कोरोना के नए संक्रमितों की पहचान हुई है.
बिहार में पटना समेत 7 जिलों में 500 से अधिक नए कोरोना केस, जानें फुल डिटेल्स

पटना. कोरोना संक्रमण के मामलों में रफ्तार से बढ़त देखने को मिल रही है. मंगलवार को बिहार में इस महामारी की संक्रमण दर 15.59 प्रतिशत पर रही. बीते 24 घंटे में राज्य में 94,891 सैम्पलों का कोविड टेस्ट हुआ. जिसमें से मंगलवार को 14,794 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान हुई है. वहीं एक दिन पहले की बात की जाए, तो 72,658 सैम्पलों की जांच में से सोमवार को 11,407 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई थी. इस तरह से एक दिन पहले राज्य में संक्रमण की दर 15.69 प्रतिशत थी.

बिहार में पिछले 24 घंटे में 22,233 अधिक सैम्पल का कोविड टेस्ट किया गया. जिसमें संक्रमितों की संख्या 3,387 बढ़ गयी. राज्य में पटना समेत सात जिलों में पांच सौ से ज्यादा कोरोना के नए केस सामने आए है. राजधानी पटना में कोरोना संक्रमितों के सबसे अधिक 2,681 मामलों की पहचान की गई है. इसके अलावा औरंगाबाद में 534 नए संक्रमित मिले है. वहीं गया में 767, नालंदा में 618, जमूई में 538, वैशाली में 637 और पश्चिमी चंपारण में 516 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है.

कोरोना कंट्रोल पर नीतीश सरकार को पटना HC की फटकार, कहा- क्यों ना आर्मी...

इसके अलावा एक दिन पूर्व की बात करें तो राजधानी पटना में सोमवार को 2034 नए संक्रमित मिले थे. वहीं 2,376 मरीज इस वायरस से रिकवर हुए थे. औरंगाबाद में सोमवार को 356, गया में 662, नालंदा में 346, वैशाली में 1,035 और पश्चिमी चंपारण में 549 नए संक्रमितों की पहचान की गई थी. इसके अलावा राज्य में अब तक कुल 4,10,484 कोरोना मरीज स्वस्थ हुए है. वहीं 2,926 लोग इस वायरस से अब तक अपनी जान गंवा चुके है.

बिहार में लॉकडाउन से पहले अफरा-तफरी, बाजारों में भीड़, दुकानों के बाहर लंबी लाइन

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें