पटना बेउर जेल से सटे 40 घर तोड़ने की कवायद तेज, निगम ने मांगा सभी मकानों का नक्शा
- पटना के बेउर सेंट्रल जेल की बाउंड्री से सटे 40 मकानों को तोड़ने की कवायद तेज हो गई है. साथ ही पटना नगर निगम ने इसको लेकर इन घरों के मालिकों को नोटिस भी दे दिया है. जिसमें कहा गया है कि भवन के मालिक नक्शा लेकर 28 जुलाई तक नगर निगम कार्यालय में लेकर पहुंचे. ऐसा नहीं कर्म वालों का भवन अवैध माना जाएगा.
_1626802022900_1626802030918.jpg)
पटना. राजधानी पटना के बेउर जेल के पास बने हुए 40 मकान को तोड़ने की कवायद तेज कर दी है. जिसको लेकर पटना नगर ने इन घरों को नोटिस भी दे दिया है. साथ ही माकन का नक्शा 28 जुलाई तक नगर निगम कार्यालय में आने के लिए कहा गया है. नगर निगम ने यह भी कहा है कि जो लोग अपने मकान का नक्शा लेकर कार्यालय लेकर नहीं पहुंचेंगे उनका मकान अवैध माना जाएगा. मकान को अवैध मानने के बाद निगम प्रशासन आगे की कार्यवाही करेगा.
बेउर जेल की बाउंड्री के पास करीब तीन दर्जन से अधिक मकान बने हुए है. जिन्हें जेल की सुरक्षा को लेकर तोड़ने का निर्देश दिया गया है. नगर निगम की तरफ से निर्देश मिलने के बाद वहां के करीब 40 मकान को चिन्हित किया गया है. जो जेल की सुरक्षा के लिहाज से खतरा है. इन 40 मकानों को चिन्हित करने के बाद उन्हें नोटिस जारी किया गया है. जिसमें साफ लिखा गया है कि मकान के मालिक घर का नक्शा लेकर निगम के कार्यालय पहुंचे. वहीं जो ऐसा नहीं करता है उनका मकान अवैध माना जाएगा.
CTET 2021Exam: CBSE जल्द जारी कर सकता है CTET एग्जाम नॉटिफिकेशन, जानें
मिली जानकारी के अनुसार बेउर सेंट्रल जेल की बाउंड्री से सटे बने हुए मकान को तोड़ने के लिए जेल प्रशासन नगर आयुक्त को पत्र लिखा था. जिसमें बताया गया कि बॉउंड्री से सटे बने हुए मकान नियम के विरुद्ध जेल की जमीन पर बने है. इन मकानों से जेल के अंदर आपत्तिजनक सामान फेंके जाते है. जिससे वाच टावर पर तैनात सुरक्षाकर्मियों और कैदियों के लिए खतरा बना रहता है. वहीं नियम के अनुसार किसी भी केंद्रीय जेल के 50 मीटर में भवन का निर्माण गैरकानूनी है.
अन्य खबरें
पटना में संपत्ति विवाद में भतीजे ने चाचा को मारी गोली, PMCH में भर्ती
पटना में साइबर फ्रॉड: मर्चेंट नेवी इंजीनियर के बैंक खाते से उड़ाए 20 लाख, जानें
पटना एयरपोर्ट से इन जगहों के लिए 2 नई फ्लाइट शुरू, जारी हुआ शेड्यूल
पटना: दानापुर, पालीगंज समेत इन जगहों पर बनाए गए नए एसडीपीओ, जानें फुल डिटेल