NABARD Prelims Exam 2021: नाबार्ड में बंपर भर्ती, इन पदों का एडमिट कार्ड जल्द हो

Smart News Team, Last updated: Wed, 4th Aug 2021, 1:43 PM IST
  • नाबार्ड ने ऑफिसर्स प्रीलिम्स परीक्षा 2021 की तारीखें जारी कर दी हैं. ग्रेड ए में सहायक प्रबंधक पदों के लिए परीक्षा 18 सितंबर 2021 और ग्रेड बी में प्रबंधक पदों के लिए 17 सितंबर 2021 को परीक्षा होगी. परीक्षार्थी नाबार्ड की आधिकारिक वेबसाइट nabard.org पर जाकर परीक्षा संबंधित अधिक जानकारी ले सकते हैं.
NABARD Prelims Exam 2021: नाबार्ड में बंपर भर्ती, इन पदों का एडमिट कार्ड जल्द होगा जारी

पटना. नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट (नाबार्ड) ने ऑफिसर्स प्रीलिम्स परीक्षा 2021 की तारीखें अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी हैं. बता दें कि ग्रेड ए में (आरडीबीएस / राजभाषा) में सहायक प्रबंधक पदों के लिए परीक्षा 18 सितंबर 2021 को कराई जाएगी और ग्रेड बी में प्रबंधक पदों के लिए 17 सितंबर 2021 को परीक्षा आयोजित की जाएंगी. जिन उम्मीदवारों ने नाबार्ड में भर्ती के लिए आवेदन किया है वे यह नाबार्ड की आधिकारिक साइट nabard.org पर जाकर परीक्षा संबंधी सभी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

बता दें कि नाबार्ड की इन प्रारंभिक परीक्षा में 200 प्रश्न होंगे जिसमें एक प्रश्न 200 अंक का होगा. प्रश्न पत्र हिंदी और अंग्रेजी में होगा. सभी परीक्षणों के लिए उम्मीदवारों को एक साथ 120 मिनट का समय दिया जाएगा. नाबार्ड द्वारा तय की गई योग्यता और पर्याप्त उच्च रैंक वाले उम्मीदवारों को ही मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार में उपस्थित होने होने का मौका मिलेगा. साथ ही नाबार्ड की ऑफिसर्स प्रीलिम्स परीक्षा 2021 में भाग लेने उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि समय-समय पर ताजा अपडेट के लिए नाबार्ड की आधिकारिक वेबसाइट nabard.org चेक करते रहें.

BECIL में नौकरी का मौका, इन पदों पर निकली बंपर भर्ती, ऐसे करें ऑनलाइन अप्लाई

बता दें कि नाबार्ड की ग्रेड ए और ग्रेड बी के प्रबंधक और सहायक प्रबंधक पद के लिए परीक्षा में पहले आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की लिखित परीक्षा होगी. जिन उम्मीदवारों का लिखित परीक्षा में चयन होगा उन्हें साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा. मुख्य परीक्षा में उम्मीदवारों को 1:25 के अनुपात से और साक्षात्कार में 1:3 के अनुपात से बुलाया जाएगा. याद रहे नाबार्ड में ग्रेड बी और ग्रेड ए पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 7 अगस्त 2021 तक है यदि आप खुद को इन पदों के लिए योग्य मानते हैं और अभी तक आवेदन नहीं किया है तो तुरंत जाकर नाबार्ड की दी गई वेबसाइट पर आवेदन करें.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें