सरकार ने सिलेंडर का निकाला ऐसा जुगाड़ कि महंगी रसोई गैस भी लगने लगेगी सस्ती

Atul Gupta, Last updated: Wed, 8th Dec 2021, 7:04 PM IST
  • रसोई गैस की लगातार बढ़ती कीमतों को लेकर जारी विरोध के बीच सरकार ने ऐसा जुगाड़ लगाया है कि आपको महंगी रसोई गैस सस्ती लगने लगेगी. इसका आईडिया पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने राज्यसभा में दिया
रसोई गैस सिलेंडर (फोटो- सोशल मीडिया)

पटना: आपने अक्सर देखा होगा कि जब कंपनी पर जब किसी चीज को सस्ता करने का प्रेशर होता है तो वो उस चीज को सस्ता तो कर देती है लेकिन उसका वजन कम कर देती है. मतलब कान सीधे से ना छुकर दूसरी तरफ से छू देती है. इससे सांप भी मर जाता है और लाठी भी नहीं टूटती. ऐसी ही कुछ फॉर्मूला सरकार ने भी ढूढ़ लिया है. लगातार महंगी हो रही रसोई गैस ने आम लोगों के घर का बजट बिगाड़ दिया है. पीएम मोदी ने जिस उम्मीद और विश्वास से उज्जवला योजना शुरू की थी उस योजना की भी हवा निकलती जा रही है क्योंकि चूल्हा और सिलेंडर एक बार तो फ्री मिल जाएगा लेकिन अगली बार सिलेंडर खाली होने पर आपको तय कीमत पर ही आपको सिलेंडर भरवाना होगा. हालांकि सरकार की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि उज्जवला योजना के तहत 8.8 करोड़ एलपीजी कनेक्शन जारी किए गए हैं

सरकार ने इसका आसान सा फॉर्मूला निकाला है जो ना सिर्फ सरकार के अनुकूल है बल्कि सस्ता भी है. अभी तक बाजार में जो सिलेंडर मिलता था वो 14.2 किलो का होता था लेकिन अब बाजार में जो सिलेंडर मिलेगा वो पांच किलो का होगा. जाहिर है पांच किलो का सिलेंडर सस्ता पड़ेगा तो लोग भी हल्ला नहीं करेंगे और सरकार आराम से दाम भी बढ़ा सकेगी. पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने राज्यसभा में इस बात के संकेत दिए हैं.

घरेलू गैस का वजन कम करने के पीछे सरकार का तर्क ये है कि 14.2 किलो सिलेंडर उठाने में महिलाओं को दिक्कत होती है इसलिए सिलेंडर का वजन कम किया जा सकता है. हरदीप सिंह पुरी ने संसद में कहा कि हम नहीं चाहते कि महिलाओं और बेटियों को भारी सिलेंडर का बोझ उठाना पड़े इसलिए इसके वजन में कमी लाने पर विचार किया जा रहा है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें