केंद्रीय मंत्री बनने के बाद सोमवार को पहली बार पटना पहुंचेंगे पशुपति पारस, स्वागत की ऐसी तैयारी
- लोजपा (पारस) के अध्यक्ष व केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण मंत्री पशुपति कुमार पशुपति पारस सोमवार को पटना पहुंचेंगे. उनके केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होने के बाद यह पहली बिहार यात्रा होगी. बताया जा रहा है कि उनके स्वागत में पार्टी के कार्यकर्ता व कई बड़े नेता पटना एयरपोर्ट पहुंचेंगे.

पटना. लोजपा (पारस) के अध्यक्ष व केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण मंत्री पशुपति कुमार पारस सोमवार को पटना का दौरा करने वाले हैं. पशुपति कुमार के पटना आने की तैयारियां शुरू हो गई हैं. उनके पटना के इस दौरे से पार्टी के कार्यकर्ताओं व नेताओं के मन में उत्साह जाग गया है. बता दें कि यह यात्रा पशुपति कुमार पारस के केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होने के बाद पहली बिहार यात्रा होगी. कहा जा रहा है कि पटना एयरपोर्ट पर पशुपति कुमार पारस का स्वागत बैंड-बाजा, हाथी घोड़े एवं ऊंट के काफिले से साथ किया जाएगा.
पशुपति कुमार पारस की बिहार यात्रा को लेकर पार्टी के मुख्य प्रवक्ता श्रवण कुमार अग्रवाल ने कई मुख्य जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पशुपति कुमार पारस सोमवार की दोपहर नई दिल्ली से पटना एयरपोर्ट पहुंचेंगे. जिसके बाद उनके इस दौरे का पूरा ब्यौरा तैयार है. एयरपोर्ट से निकलने के बाद पशुपति कुमार पारस शेखपुरा मोड़, बेली रोड, आयकर गोलंबर होते हुए वीरचंद पटेल पथ मार्ग जायेंगे. इतना ही नहीं कहा जा रहा है कि वे महात्मा गांधी सेतु से होते हुए अपने संसदीय क्षेत्र हाजीपुर भी जाएंगे.
पटना में एक दिन में चार वारदातों को अंजाम देने वाले लुटेरे गिरफ्तार, पुलिस ने ऐसे बिछाया था जाल
पशुपति कुमार पारस की बिहार यात्रा के स्वागत की तैयारियां जोरों शोरों पर हैं. जानकारी अनुसार पटना एयरपोर्ट पर पशुपति कुमार पारस के लिए स्वागत समारोह आयोजित किया जाएगा जिसमें पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सांसद प्रिंस राज, सांसद महबूब अली कैसर, सांसद वीणा देवी, सांसद चंदन सिंह, पूर्व सांसद सूरजभान सिंह सहित पार्टी के सभी बड़े नेता पटना एयरपोर्ट और हाजीपुर में भी उपस्थित रहेंगे. कहा जा रहा है कि हाजीपुर में एक सभागार में अभिनंदन सम्मान समारोह आयोजित किया गया है जिसमें पशुपति कुमार शामिल होंगे.
अन्य खबरें
Photos:कानपुर-लखनऊ हाइवे पर भीषण ट्रैफिक जाम, कई गाड़ियां फंसी
UP Weather Forecast: यूपी के पूर्वी जिलों में 22 से 25 अगस्त तक भारी बारिश की चेतावनी
बैंक में चार किलो नकली गोल्ड गिरवी रख लिया 85 लाख का लोन, दस गिरफ्तार