बिहार पर मोदी सरकार मेहरबान, 21 सितंबर से 20 जोड़ी और ट्रेन चलेंगी, 12 बिहार से
- बिहार विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश पर नरेंद्र मोदी सरकार मेहरबान है. रेलवे मंत्रालय 21 सितंबर से 20 जोड़ी और ट्रेन चलाएगा जिनमें 12 जोड़ी ट्रेनें अकेले बिहार से होंगी.

पटना. बिहार चुनाव से पहले मोदी सरकार प्रदेश पर मेहरबान नजर आ रही है, यही वजह है कि 21 सितंबर से शुरू हो रही 20 जोड़ी ट्रेनों में 12 जोड़ी सिर्फ बिहार से हैं. चुने हुए रूप पर ही ये बीस जोड़ी क्लोन ट्रेन चलेंगी. ये ट्रेन श्रमिक स्पेशल और स्पेशल ट्रनों से अलग होंगी. वर्तमान में फिलहाल 310 ट्रेन चल रही हैं.
गौरतलब है कि पहले बताया गया था कि सभी विशेष ट्रेनों के परिचालन की निगरानी की जाएगी और जहां की भी ट्रेन की मांग होगी या वेटिंग लिस्ट होगी वहां एक्चुअल ट्रेन से पहले एक क्लोन ट्रेन चलाई जाएगी. रेलवे के अनुसार, 21 सितंबर से चलने जा रही ट्रेनों में 19 जोड़ी ट्रेनों का किराया हमसफर एक्सप्रेस के समान लिया जाएगा. सभी ट्रेनों की अग्रिम रिजर्वेशन अवधि 10 दिनों की होगी.
लॉकडाउन में झूठ बोलकर हो गईं शादियां, अब राज खुलने पर नए जोड़े मांग रहे तलाक
ये है ट्रेनों का शेड्यूल
रेल मंत्रालय के अनुसार ये ट्रेनें बिहार के कुछ जिलों के साथ अन्य स्थानों के लिए भी चलेंगी.ये ट्रेनें सहरसा से नई दिल्ली, नई दिल्ली से सहरसा, राजगीर ने नई दिल्ली, नई दिल्ली से राजगीर, दरभंगा से नई दिल्ली, नई दिल्ली से दरभंगा, मुजफ्फरपुर से दिल्ली, दिल्ली से मुजफ्फरपुर, राजेंद्र नगर से नई दिल्ली, नई दिल्ली से राजेंद्र नगर, कटिहार से दिल्ली, दिल्ली से कटिहार, सिकंदराबाद से दानापुर,दानापुर से सिकंदराबाद,अहमदाबाद से दरभंगा,दरंभगा से अहमदाबाद,बेंगलुरू से दानापुर,दानापुर से बेंगलुरू,सूरत से छपरा,छपरा से सूरत,अहदाबाद से पटना, पटना से अहमदाबाद के लिए चलेंगी.
इसके अलावा न्यू जलपाईगुड़ी से अमृतसर, अमृतसर से न्यूजलपाई गुड़ी, जयनगर से अमृतसर, अमृतसर से जयनगर, वाराणसी से नई दिल्ली, नई दिल्ली से वाराणसी, बलिया से दिल्ली, दिल्ली से बलिया, लखनऊ से नई दिल्ली, नई दिल्ली से लखनऊ, वास्को से निजामुद्दीन, निजामुद्दी से वास्को, यशवंतपुर से निजामुद्दीन, निजामुद्दीन से यशवंतपुर, अहमदाबाद से दिल्ली, दिल्ली से अहमदाबाद, बांद्रा से अमृतसर और अमृतसर से बांद्रा के बीच भी ट्रेनें चलाई गईं हैं.

अन्य खबरें
बिहार में कुदरत का कहर, बिजली गिरने से 15 की मौत, CM ने किया राहत पैकेज का ऐलान
बिहार चुनाव के दौरान फेक न्यूज पर रहेगी EC की नजर, हर झूठी खबर का होगा फैक्ट चेक
बिहार को मोदी सरकार का चुनावी तोहफा, पटना के बाद अब दरभंगा में AIIMS अस्पताल
पटना: बीमा कंपनियों और अस्पताल के नियमों के बीच फंसे कोरोना संक्रमित मरीज