बिहार, झारखंड, यूपी और बंगाल के 12 जगहों पर NIA की तलाशी, कई आपत्तिजनक साम्रगी बरामद

पटना. (ANI) बुधवार को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने झारखंड, बिहार, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल के 12 स्थानों पर छापेमारी की. साथ ही माओवादियों को हथियारों और गोला-बारूद की आपूर्ति के मामले में तलाशी ली. झारखंड के धनबाद, सरायकेला-खरसावां और रांची जिलों में संदिग्धों से संबंधित स्थानों पर छापे मारे गए. वहीं बिहार के पटना, छपरा और गया जिले में छापेमारी हुई.
बिहार और झारखंड के अलावा राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले जबकि पश्चिम बंगाल के बर्धमान जिले में छापेमारी की. वहीं इस छापेमारी के दौरान राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने 1.46 लाख रुपये कैश, लैपटॉप, सेल फोन, कंप्यूटर और डिजिटल स्टोरेज डिवाइस सहित डिजिटल डिवाइस, आपत्तिजनक दस्तावेज, गोला-बारूद के बक्से और अन्य आपत्तिजनक सामग्री जब्त करने का दावा किया है.
बिहार: शिक्षक पद पर चयनित 50 हजार उम्मीदवारों को 25 फरवरी को मिलेगा नियुक्ति पत्र
मामला आरोपी व्यक्तियों द्वारा केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) के शस्त्रागार से हथियारों और गोला-बारूद की चोरी और झारखंड में भाकपा (माओवादी) और अन्य आतंकवादी गिरोहों के वरिष्ठ नेताओं को आपूर्ति करने से संबंधित है. दरअसल, 14 नवंबर को रांची के आतंकवाद निरोधी दस्ते पुलिस स्टेशन में यह मामला दर्ज किया गया था. राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने 9 दिसंबर को दोबारा मामला दर्ज कर जांच अपने हाथ में ली थी.
अन्य खबरें
COVID-19: बिहार सरकार का आदेश- 31 दिसंबर से 2 जनवरी से बंद रहेंगे सभी पार्क
स्वास्थ्य सेवाओं में लगातार बिहार कर रहा सुधार, गुणवत्ता में भी बेहतरः सुशील मोदी
बिहार: शिक्षक पद पर चयनित 50 हजार उम्मीदवारों को 25 फरवरी को मिलेगा नियुक्ति पत्र
CM नीतीश की चेतावनी, बोले बिहार में शुरू हो चुकी है कोरोना की तीसरी लहर, बढ़ी सख्ती