जयपुर में होगी नेशनल ट्रैक साइकिलिंग चैंपियनशिप, बिहार टीम के 18 खिलाड़ी लेंगे हिस्सा
- साइकिलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया की 73वीं नेशनल ट्रैक साइकिलिंग चैम्पियनशिप इस बार राजस्थान के जयपुर में होंगी जिसमें बिहार की टीम भी हिस्सा लेगी. इस बार बिहार टीम से विभिन्न आयु वर्ग की कुल 14 खिलाड़ी भाग लेगें जिसकी लिस्ट साइकलिंग एसोसिएशन ऑफ बिहार ने जारी कर दी है.

पटना. साइकिलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया की 73वीं नेशनल ट्रैक साइकिलिंग चैम्पियनशिप की मेजबानी का अवसर इस बार राजस्थान के जयपुर को मिला है. यह चैम्पियनशिप 24 से 28 दिसंबर तक जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम स्थित वेलोड्रम पर होगी. बता दें कि इस पांच दिवसीय ट्रैक साईकिलिंग चैंपियनशिप में भाग लेने वाली बिहार की टीम की घोषणा कर दी गई है. साइकलिंग एसोसिएशन ऑफ बिहार की ओर से बालक वर्ग और बालिका वर्ग के खिलाड़ियों की सूची जारी कर दी गई है. सूची अनुसार बिहार से विभिन्न आयु वर्ग की कुल 14 खिलाड़ी भाग लेगें.
साइकलिंग एसोसिएशन के सचिव डॉ कौशल किशोर सिंह ने बताया कि बिहार को टीम में पांच दिवसीय प्रतियोगिता में बालक\बालिका के विभिन्न आयु वर्ग की कुल 14 खिलाड़ी भाग लेगें. जिन 14 खिलाड़ियों का चयन किया गया है उनमें बालक वर्ग में प्रहलाद कुमार, रोहित चौरसिया, सांराश मिश्रा, आयन तेजस,विकास कुमार यादव, शिर्ष,विकास कुमार एवं मयंक कुमार का नाम शामिल है. वहीं, बालिका वर्ग में सुहानी कुमारी, शालनी कुमारी, अमृता कुमारी, विनिता कुमारी, गुड़िया कुमारी एवं नीलम कुमारी भी नेशनल ट्रैक साइकिलिंग चैम्पियनशिप में हिस्सा लेंगी.
पटना: ठंड को लेकर स्कूलों के समय में फेरबदल, सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक संचालन
जानकारी अनुसार नेशनल ट्रैक साइकिलिंग चैम्पियनशिप में बिहार की टीम के खिलाड़ियों के कोच केशव कुमार होंगे, साथ ही टीम के मैनेजर रमेश चंन्द्र दुबे होंगें. नेशनल ट्रैक चैंपियनशिप का आयोजन कराने वाली कमेटी के प्रेसिडेंट डॉ.जी एल शर्मा आयोजक सचिव बृजेंद्र सिंह ने बताया कि साइकिलिंग को बढ़ावा देने और इंटरनेशनल लेवल के साइकिलिंग खिलाड़ी तैयार करने के लिए इस चैंपियनशिप का आयोजन किया जाता है. जिसमें पुरुषों के साथ-साथ महिलाएं भी बड़ी संख्या में भाग लेती हैं. जयपुर में होने वाली चैंपियनशिप से राजस्थान में भी साइकिलिंग के क्षेत्र में खेल के प्रति युवाओं में उत्साह बढ़ेगा.
अन्य खबरें
राजस्थान के छोटे स्टेशनों पर भी शुरू हुई वाईफाई सेवा, यात्री फ्री में कर सकते हैं इस्तेमाल
बिहार के कुख्यात डॉन पप्पू देव की संदिग्ध मौत, ऐसे खड़ा किया रंगदारी का साम्राज्य
सट्टेबाज निकला कछुओं की पूजा कराने वाला इंदौर का बजरंगी बाबा, अरेस्ट
प्रयागराज में PM मोदी के प्रोग्राम के लिए शहर के सारे स्कूल बंद रखने का आदेश