साइबर अपराधियों को पकड़ने बिहार के नवादा पहुंची महाराष्ट्र पुलिस, रेड में तीन अरेस्ट

Sumit Rajak, Last updated: Wed, 1st Dec 2021, 10:17 PM IST
  • मुंबई साइबर क्राइम की टीम ने नवादा के अकबरपुर थाना की पुलिस की मदद से तीन साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. जालसाजों के पास से 1 लाख 80 हजार रुपये नगद, 35 एटीएम कार्ड, 18 पासबुक एवं चेकबुक बरामद किए. खाता को हैक करने से लेकर ऑनलाइन पेमेंट में गड़बड़ी करते थे. मुंबई साइबर क्राइम टीम के इंस्पेक्टर ने बताया कि 3 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का आरोप है. पुछताछ के दौरान पुलिस को अन्य साथियों के बारे में भी जानकारी मिली. जिसे गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
cyber crime

पटना. मुंबई साइबर क्राइम की टीम ने नवादा के अकबरपुर थाना की पुलिस की मदद से तीन साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. मंगलवार देर रात काशीचक थाना क्षेत्र के चंडीनावां गांव स्थित एक मकान पर छापेमारी कर जगदीश सिंह के पुत्र यशपाल शर्मा, चेतू राजवंशी के पुत्र गणेश राजवंशी,और शंकर मांझी के पुत्र छोटू कुमार को गिरफ्तार किया. बताया जा रहा कि जालसाजों के पास से 1 लाख 80 हजार रुपये नगद, 35 एटीएम कार्ड, 18 पासबुक एवं चेकबुक बरामद किए. पुछताछ के दौरान पुलिस को अन्य साथियों के बारे में भी जानकारी मिली. अन्य साथियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी की जा रही है.

अकबरपुर थानाध्यक्ष अजय कुमार ने कहा कि मुंबई साइबर क्राइम की टीम अकबरपुर पहुंचे. उन्होनें बताया कि साइबर क्राइम के मामले में लखमोहना गांव से  छोटू और गणेश को पकड़ा. इसके बाद उससे कड़ी पूछताछ में चंडीनोवां के यशपाल की बारे में जानकारी दी. जिसके बाद उसे भी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की गई. इस दौरान यशपाल के घर की तलाशी में 1.80 लाख रुपये नगद, 35 एटीएम कार्ड, 18 खाता बरामद किया गया. फिलहाल तीनों को गिरफ्तार करके पूछताछ की गई. इसके बाद कई साइबर अपराधियों के नाम आए हैं. जिसे गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

बिहार में 2680 करोड़ से बदलेगी 5 स्टेट हाईवे की सूरत, ADB से कर्ज लेगी नीतीश सरकार

बैंक खाता एवं एटीएम से 10-20 हजार रुपये निकाल लेते थे शातिर

पुछताछ के दौरान साइबर अपराधी ने बताया कि कई लोगों के बैंक का खाता एवं एटीएम से 10 हज़ार व 20 हजार रुपया फ्रॉड करके एटीएम के द्वारा निकाल लिया जाता था. खाता को हैक करने से लेकर ऑनलाइन पेमेंट में गड़बड़ी करते थे. साइबर अपराधी ने कहा कि ऑनलाइन और एटीएम के जरिए महाराष्ट्र के मुम्बई व अन्य शहरों में रहने वाले लोगों व व्यवसायियों से धोखाधड़ी कर रहे थे. इसी तरह से गोरख धंधा चल रहा था.

03 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का आरोप है सरगना पर 

मुंबई साइबर क्राइम के इंस्पेक्टर समसा पाटिल ने कहा कि 3 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का आरोप है.  मुंबई के यूनिट ऑफ केमिकल प्राइवेट कंपनी से करीब 10 लाख रुपये का फ्रॉड किया गया है. इस तरह से अन्य कंपनियों से भी फ्रॉड किया गया है. करीब 3 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी मामला आ रहा है.ऑनलाइन और एटीएम के जरिए महाराष्ट्र के मुम्बई व अन्य शहरों में रहने वाले लोगों व व्यवसायियों से धोखाधड़ी कर रहे थे. उन्होंने कहा कि तीनों अपराधियों को नवादा न्यायालय में पेश करके वहां से तीनों को मुंबई साइबर क्राइम ले जाकर पूछताछ की जाएगी. कई साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें