साइबर बुलिंग से बचने के लिए NCERT ने तैयार की 25 किताबें, जानिए दिशा- निर्देश
- केंद्रीय शैक्षिक प्रौद्योगिकी संस्थान और यूनेस्को के सहयोग से एनसीईआरटी द्वारा साइबर सुरक्षा को लेकर किताब तैयार की गई है. अंग्रेजी और हिंदी दोनों भाषा में यह किताब तैयार की गई है.साइबर अपराध से बचने के लिए एनसीईआरटी ने 25 किताबें तैयार की है. फिलहाल अभी पहले चरण में सीबीआई ने 14 किताबें को वेबसाइट पर डाला है.

पटना. ऑनलाइन दोस्ती करने से सावधानी रखें. अपनी निजी बातों को ऐसे लोगों से साझा ना करें. जिनके साथ ऑनलाइन दोस्ती हुई हो. साइबर अपराध से बचने के लिए यह सलाह एनसीईआरटी की ओर से तैयार किताब में दी गई है. ऑनलाइन कक्षा के दौरान साइबर बुलिंग से छात्र बचें, इसके लिए एनसीईआरटी ने 25 किताबें तैयार की है. फिलहाल अभी पहले चरण में सीबीआई ने 14 किताबें को वेबसाइट पर डाला है.
केंद्रीय शैक्षिक प्रौद्योगिकी संस्थान और यूनेस्को के सहयोग से एनसीईआरटी द्वारा साइबर सुरक्षा को लेकर किताब तैयार की गई है. अंग्रेजी और हिंदी दोनों भाषा में यह किताब तैयार की गई है. इसको तैयार करने में 15 से अधिक विशेषज्ञ काम किये. यह किताबें नए सत्र में ही सभी स्कूलों को भेजी जाएगी. इसके अलावा नए सत्र में ही स्कूलों द्वारा इसको लेकर कक्षाएं भी चलाई जाएगी इसके अलावा नए सत्र में ही स्कूलों द्वारा इसको लेकर कक्षाएं भी चलाई जाएगी. 40 फीसदी बच्चे हुए प्रभावित.
ब्राह्मणों पर विवादित बयान पर पूर्व CM मांझी ने मांगी माफी, कहा- गलतफहमी हुई
एनसीईआरटी विशेषज्ञ और सीबीएसई काउंसलर की मानें तो करोना के कारण ऑनलाइन कक्षाएं चली. इस दौरान स्कूल के 40 से 45 फिसदी बच्चे प्रभावित हुए. स्कूली बच्चे कभी साइबर बुलिंग तो कभी साइबर क्राइम में फंसे. इसी सब को देखकर यह किताब तैयार की गई है.
फिलहाल 14 किताबों को वेबसाइट पर डाला गया है, जिनमें कुछ निर्देश दिए गए हैं.
अभिभावकों के लिए
.ऑनलाइन होने वाले खतरों से बच्चों को मार्गदर्शन करें
.डिजिटल उपकरण देते समय सुरक्षा उपायों के बारे में जागरूक करें
.बच्चों के साथ स्वास्थ्य संबंध रखें, जिससे ऑनलाइन मुद्दों को बच्चे साझा करें
.सुरक्षा पर खतरे और ऐप के उपयोग से गोपनीयता के मुद्दे के बारे में सचेत करना चाहिए
.बच्चों को ऑनलाइन वित्तीय घोटाले के बारे में बताएं
विद्यार्थियों के लिए
.अजनबी के साथ इंटरनेट पर संवाद करते समय अपनी निजी और गोपनीय जानकारी को साझा ना करें
.ऑनलाइन प्रताड़ना का शिकार होने पर तुरंत शिक्षक, अभिभावक को सूचित करें
.इंटरनेट पर विभिन्न अकाउंट के लिए सुरक्षित पासवर्ड का उपयोग करें
.ब्राउज़र ऑपरेटिंग सिस्टम और एंटीवायरस को अपडेट करते रहे
.सोशल मीडिया पर परिचित लोगों से ही जोड़ें
.उपयोग करने के बाद कंप्यूटर टेबलेट या फोन के स्क्रीन को लॉक कर रखें
.अपना वास्तविक नाम जन्मतिथि फोन नंबर आदि बिना जरूर साझा ना करें
.सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें ना डालें
.आप परिचित व्यक्तियों से प्राप्त ईमेल को सावधानी से देखें
शिक्षक व स्कूल के लिए
.बच्चों को वेबसाइट को ब्लॉक करने के साथ ऑनलाइन सुरक्षित रहने की ज्ञान दें
.इंटरनेट की कठोरता पूर्वक निगरानी और इंटरनेट का प्रयोग कम से कम करें
.व्यक्तिगत और अधिकारी प्रयाग के लिए अलग-अलग ईमेल खातों का उपयोग करें
.वेबसाइट और ब्रेव ब्राउजर पर क्रेडिट और डेबिट कार्ड की जानकारी सेव ना करें
.सुरक्षित वाईफाई नेटवर्क में ही इंटरनेट का उपयोग करें
एनसीईआरटी साइबर बुलिंग से बचने के लिए 25 किताबें तैयार की
अन्य खबरें
Video: इस जुगाड़ से सब हैरान,शख्स ने 'डिनर' के केंकड़े से छज्जे पर गिरी शर्ट उठाई
वाराणसी: अपहरण की सूचना पर तेज स्पीड कार के पीछे भागी पुलिस, निकले पति-पत्नी
गोरखपुर: प्रेमी संग भागी शादीशुदा महिला अब पति संग रहने की जिद्द पर अड़ी, जानें
पेट्रोल डीजल 20 दिसंबर का रेट: भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर में तेल के दाम स्थिर