NEET 2020 Result: पृथ्वी राज बने बिहार टॉपर, 705 अंक लाकर पाई AIR 35

Smart News Team, Last updated: Fri, 16th Oct 2020, 9:54 PM IST
  • नीट 2020 रिजल्ट शुक्रवार की शाम घोषित किया गया. बिहार टॉपर पृथ्वी राज को 720 में से 705 अंक मिले. पृथ्वी राज ने ऑल इंडिया 35वीं रैंक हासिल की है.
नीट 2020 रिजल्ट शुक्रवार शाम को घोषित हुआ.

पटना. बिहार के पृथ्वी राज ने नीट 2020 परीक्षा में ऑल इंडिया 35वीं रैंक हासिल की है. 705 नंबर पाकर वह बिहार के टॉपर बने. ओडिशा के शोएब आफताब को 720 में से 720 अंक मिले हैं. नीट रिजल्ट जारी करने से पहले उत्तर पुस्तिका जारी कर दी गई थी. देशभर में 15.97 लाख छात्रों ने नीट परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था. 13 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने परीक्षा दी थी.

नीट के रिजल्ट के बाद एमबीबीएस और बीडीए प्रोग्राम में एडमिशन के लिए छात्रों की काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू होगी. एमबीबीएस में 80 हजार और बीडीएस में 26,949 सीटों के साथ एम्स की 1207 और JIPMER की 2020 सीटों पर छात्रों का दाखिला होगा. 

पटना का बेटा अब NASA में दिखाएगा कमाल, ट्रिप के लिए चयन, 1 लाख का मिला ईनाम

नीट परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद 85 फीसदी मेडिकल और डेंटल सीटों पर प्रवेश के लिए नीट काउंसलिंग आयोजित होगी जिसमें राज्य के अनुसार मेरिट लिस्ट जारी होगी. 85 फीसदी राज्य कोटा में छात्र आवेदन कर सकेंगे और 15 फीसदी ऑल इंडिया कोटा से भी आवेदन किया जा सकेगा. 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें