NEET UG 2022: उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर, कैंडीडेट्स के लिए फिक्स आयु सीमा हटी

Pratima Singh, Last updated: Thu, 10th Mar 2022, 9:06 AM IST
  • स्नातक मेडिकल प्रवेश परीक्षा एनईईटी यूजी (NEET-UG ) के सभी कैंडिडेट्स के लिए आयु सीमा हटा दी गई है. नेशनल मेडिकल काउंसिल द्वारा एनईईटी यूजी परीक्षा के लिए पात्रता मानदंड में संशोधन किया गया है.
NEET UG 2022

NEET UG 2022: सुप्रीम कोर्ट के फैसले का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए एक राहत भरी खबर सामने आई है. स्नातक मेडिकल प्रवेश परीक्षा एनईईटी यूजी के सभी कैंडिडेट्स के लिए आयु सीमा हटा दी गई है. नेशनल मेडिकल काउंसिल द्वारा एनईईटी यूजी परीक्षा के लिए पात्रता मानदंड में संशोधन किया गया है, जिसका नोटिफिकेशन अभी तक जारी नहीं हुआ है, लेकिन जल्द ही इसका शेड्यूल रिलीज किया जा सकता है. बुधवार को सोशल मीडिया के जरिए इसकी घोषणा की गई.

राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग नेे बताया कि स्नातक मेडिकल प्रवेश परीक्षा, एनईईटी-यूजी में उपस्थित होने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु सीमा हटा दी गई है. बता दें कि इसके पहले सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा 25 वर्ष थी और आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 30 वर्ष थी.

नेशनल मेडिकल कमीशन की ओर से बताया गया कि एनएमसी की चौथी बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि नेट यूजी परीक्षा में बैठने के लिए कोई निश्चित ऊपरी आयु सीमा नहीं होनी चाहिए. इसलिए, सूचना बुलेटिन को संशोधित किया जा सकता है. इसे ट्विटर पर अपलोड करते हुए स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री, मनसुख मंडाविया ने बताया कि राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग एनईईटी-यूजी परीक्षा में उपस्थित होने के लिए निर्धारित ऊपरी आयु सीमा को हटा देता है. इस निर्णय से इच्छुक डॉक्टरों को काफी फायदा मिलेगा और चिकित्सा को मजबूत करने में और मदद होगी.

मांझी का नीतीश और सहनी पर तंज, कहा- यूपी में JDU और VIP Others में 3 सीट जीतेंगे

स्नातक परीक्षा के लिए 25 वर्ष की ऊपरी आयु सीमा को लेकर विरोध किया गया और सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई थी, जिसके बाद ऊपरी आयु सीमा की शर्त अब निरस्त कर दी गई है. परीक्षा के वर्ष के 31 दिसंबर तक 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले उम्मीदवार परीक्षा में बैठने के पात्र होंगे.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें