दानापुर-बिहटा एलिवेटेड सड़क का जल्द होगा निर्माण, NHAI ने पटना हाईकोर्ट में कही ये बात
- पटना हाईकोर्ट में एनएचएआई ने बताया कि दानापुर बिहटा एलिवेटेड सड़क के निर्माण में 456 करोड़ रुपये की लागत है. जिसमें 104 करोड़ रुपये वह पहले ही जमा कर चुका है. जबकि बाकी बची राशि जल्द ही निकट भविष्य में जमा की जाएगी. कोर्ट में एनएचएआई ने बताया कि दानापुर से बिहटा कॉरिडोर बनने में कोई बाधा नहीं है.

पटना: बिहार की राजधानी पटना के दानापुर से बिहटा के लिए 25 किलोमीटर लंबी एलिवेटेड सड़क के निर्माण को लेकर बड़ी खबर है. सड़क का निर्माण कर रही एनएचएआई को राज्य सरकार की ओर से निर्माणकार्य राशि को सैद्धांतिक रूप से जमा करने की स्वीकृति दे दी है. मंगलवार को पटना हाईकोर्ट में एनएचएआई ने बताया कि इस एलिवेटेड सड़क के निर्माण में 456 करोड़ रुपये की लागत है. जिसमें 104 करोड़ रुपये वह पहले ही जमा कर चुका है. जबकि बाकी बची राशि जल्द ही निकट भविष्य में जमा की जाएगी. कोर्ट में एनएचएआई ने बताया कि दानापुर से बिहटा कॉरिडोर बनने में कोई बाधा नहीं है.
बता दें कि पटना से दानापुर शिवाला बिहटा एलिवेटेड रोड 23.50 किलोमीटर लंबा होगा. बिहार की यह पहली सबसे लंबी एलिवेटेड सड़क होगी. भू-अर्जन कार्यालय ने जमीनों के अधिग्रहण की कार्यवाई शुरू कर दी है. पटना से बिहटा का सफर मात्र 20 से 25 मिनट में तय किया जा सकेगा. वहीं इस परियोजना में 108 एकड़ भूमिअधिग्रहण की जाएगी. इस परियोजना में 2777.67 करोड का खर्च आयेगा. जिसमें से भूमि अधिग्रहण पर 456 करोड़ रूपये खर्च होंगे.
JEE Advanced 2022: जेईई एडवांस आवेदन में फीस बढ़ोत्तरी, 2800 की जगह देने होंगे 3400 रुपए
मालूम हो कि पटना से बिहटा के लिए बनने वाली इस सड़क पर चार जागाह रैंप बनाये जाएंगे. उसमें दानापुर, नेउरागंज, बिहटा एयरपोर्ट तथा बिहटा चौक शामिल है. कालांतर में पटना रिंग रोड भी बनकर तैयार हो जाएगी, इसीलिए रिंग रोड के निर्माण को देखते हुए भी इस सड़क को बनाया जा रहा है. रैंप के सहारे वाहन रिंग रोड में जा सकते हैं. किसी को बिहटा सरमेरा फोरलेन जाना होगा तो उसके लिए दो जगहों पर एलिवेटेड से उतरने की सुविधा होगी. पहला नेउरागंज तथा दूसरा बिहटा एयरपोर्ट जाने के रास्ते पर बनाया जाने वाला रैंप.
अन्य खबरें
बिहार के मौसम का मिजाज बदला! विमान सेवाएं लड़खड़ाई, आठ जोड़ी विमान रद्द
बिहार पुलिस की कामयाबी! उग्रवादी संगठन PLFI सुप्रीमों समेत 3 गिरफ्तार, 12 लाख बरामद
Dy CM, मंत्रियों के बाद नीतीश कोरोना पॉजिटिव, बिहार सरकार के काफी नेता आइसोलेशन में
Corona Virus: बिहार में महज 2 दिनों में कोविड के एक्टिव केस दोगुने बढ़े