नीतीश सरकार का ऐलान- दूसरे राज्य से लौटे प्रवासी मजदूरों को राज्य में मिलेगा रोजगार

Smart News Team, Last updated: Sat, 17th Apr 2021, 1:46 PM IST
  • कोरोना के बढ़ते मामलों के बाद अन्य राज्यों से बिहार लौट रहे मजूदरों के लिए नीतीश सरकार राज्य में ही रोजगार की व्यवस्था करेगी. सरकार ने टोल फ्री नंबर 18003456138 जारी किया है. इसपर मजदूरों की शिकायत का निवारण किया जाएगा.
दूसरे राज्य से लौटे प्रवासी मजदूरों को बिहार में ही रोजगार देगी नीतीश सरकार.

पटना: देशभर में कोरोना के मामले बढ़ने के बाद बिहार के प्रवासी मजदूर अब दूसरे राज्यों से लोटने लगे हैं. आने वाले दिनों में यह सख्या ओर भी तेजी बढ़ सकती है. इससे निपटने के लिए नीतीश सरकार ने बड़ा ऐलान किया है. सरकार के श्रम संसाधन विभाग के मंत्री जिवेश कुमार ने कहा है कि अन्य राज्य से लौट रहे मजदूरों को सरकार रोजगार देने की तैयारी कर रही है. इसके लिए सरकार ने एक टॉल फ्री नंबर 18003456138 जारी किया है. इसपर मजदूरों की शिकायत का निवारण किया जाएगा.

शुक्रवार को विभागीय बैठक में श्रम मंत्री ने कहा, कि राज्य सरकार ने प्रवासी मजदूरों के रोजगार बंदोबस्त के लिए कवायद शुरु कर दी है. श्रम मंत्री ने बताया, टॉल फ्री नंबर पर संपर्क करने वाले लोगों हर संभव मदद की जाएगी. वहीं रोजगार के लिए सभी संबंधित विभागों से समन्वय स्थापित किया जा रहा है. साथ ही सरकार यह भी सुनिश्चित करने की कोशिश कर रही है कि इन प्रवासी मंजदूरों के क्षेत्र में चल रही तमाम योजनाओं तथा इससे पैदा होने वाले रोजगार की सूची तैयार कर रही है.

विपक्ष ने नीतीश सरकार को घेरा, CM बोले-17 अप्रैल को हाई लेवल मीटिंग के बाद फैसला

सरकार ग्रामीण कार्य विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, पथ निर्माण विभाग, भवन निर्माण विभाग आदि विभागों से लगातार संपर्क बनाए हुए है. इसे लेकर कई विभागों के साथ बैठक भी की गयी है. सरकार मनरेगा के अंतर्गत लोगों को रोजगार देने की कोशिश करेगा. जिसमें पौधारोपण के अलावा अन्य कार्य भी शामिल है. इसके अलावा ग्रामीण कार्य विभाग अपने अनुमंडलीय अधीक्षण अभियंता के कार्यालयों में योजनाओं का नाम, कार्यस्थल और ठेकेदार का नाम सूची प्रदर्शित करेगा, ताकि रोजगार मांगने वालों को समुचित जानकारी मिल सके.

25 अप्रैल तक बंद रहेगा बिहार विधानसभा सचिवालय, 20 लोग कोरोना संक्रमित

पटना DM ने खराब पड़े विद्युत शवगृहों की मरम्मत के लिए नगर निगम को लिखा पत्र

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें