बिहार में यातायात को सुगम बनाने के लिए कई प्लान तैयार कर रही नीतीश सरकार

Smart News Team, Last updated: Thu, 11th Mar 2021, 11:48 AM IST
  • बिहार में साल 2035 तक यातायात दवाब को देखते हुए राज्य के हर जिला मुख्यालय को चार लेन तो अनुमंडल व प्रखंड मुख्यालय को दो लेन सड़क से जोड़ा जाएगा.
फाइल फोटो

पटना: बिहार सरकार राज्य में यातायात को सुगम बनाने के लिए कई प्लान तैयार कर रही है. आने वाले सालों में बिहार के किसी भी कोने से राजधानी पटना पहुंचने में सिर्फ चार घंटे लगेंगे. राज्य सरकार इस योजना पर काम कर रही है. साल 2035 तक यातायात दवाब को देखते हुए राज्य के हर जिला मुख्यालय को चार लेन तो अनुमंडल व प्रखंड मुख्यालय को दो लेन सड़क से जोड़ा जाएगा. आपको बता दें कि मौजूदा समय में सरकार द्वारा चिन्हित 120 बाईपास के अलावा जरूरत के अनुसार एलिवेटेड रोड, फ्लाईओवर, रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण किया जाएगा.

बुधवार को विधानसभा में विभागीय मंत्री नितिन नवीन ने घोषणा करते हुए कहा कि सरकार की नई पहल सुलभ संपर्कता घटक के तहत कई शहरों में बाईपास पथों पर निर्माण शुरू होगा. मंत्री ने बताया कि अगले वित्तीय वर्ष में पांच नए राज्य उच्च पथों को 10 मीटर चौड़ा किया जाएगा. ये सड़क उदाकिशुनगंज-भटगामा पथ, कादिरगंज-खैरा, अकबरनगर-अमरपुर, बिहिया-जगदीशपुर-पीरो-बिहटा और घोघा-पंजवारा पथ हैं. साथ ही एनएच-82 गया-राजगीर-बिहारशरीफ का चार लेन चौड़ीकरण अगले वित्तीय वर्ष में पूरा कर लिया जाएगा.

नई महामारी बनकर सामने आई किडनी की बीमारी, पिछले एक साल में हुई 2000 लोगों की मौत

राजधानी की परियोजनाओं पर मंत्री ने कहा कि मीठापुर-महुली तक आठ किमी लंबे एलिवेटेड चार लेन रोड व अशोक राजपथ डबल डेकर एलिवेटेड रोड का निर्माण जल्द शुरू होगा. बिहटा-सरमेरा ग्रीनफील्ड पथ पूरा होने के कगार पर है. मंत्री ने कहा कि साल 2005 में दो लेन सड़क मात्र 860.74 किमी थी. अब 2842.17 किलोमीटर हो चुकी है.

बिहार सरकार राज्य के सभी गांवो में महिलाओं के लिए करेगी दूध सहकारी समिति का गठन

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें