Bihar Budget 2022: स्वास्थ्य, शिक्षा और रोजगार... जानें बजट में किसे क्या मिला?
- उपमुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री तारकिशोर प्रसाद ने बिहार विधानमंडल में सोमवार को वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए बजट पेश किया. इस बार बजट को 6 वर्गों में बांटा गया, जिसमें स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि में निवेश, कृषि, ग्रामीण शहरी समेत विभिन्न वर्ग शमिल हैं. तारकिशोर प्रसाद ने बजट भाषण में कई अहम घोषणाएं कीं.

पटना. बिहार विधानमंडल में सोमवार को वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए बजट पेश किया गया. राज्य के उपमुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री तारकिशोर प्रसाद ने बजट भाषण में कई अहम घोषणाएं कीं. इस बार बजट को 6 वर्गों में बांटा गया, जिसमें स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि में निवेश, कृषि, ग्रामीण शहरी समेत विभिन्न वर्ग शमिल हैं. हर वर्ग के हिसाब से बजट का अलग अलग आंवटन किया गया है. कृषि, ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के विकास, महिलाओं, युवाओं समेत हर वर्ग के लिए कई बड़ी घोषणाएं बजट में शामिल की गई हैं. बजट घोषणा पढ़ते हुए वित्तमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने स्वास्थ्य व चिकित्सा सेवाओं के लिए 16 हजार करोड़ का बजट आवंटित किया गया है. इसी तरह शिक्षा क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए 39 हजार करोड़ का बजट दिया गया है. बजट में किसानों का विशेष ध्यान रखते हुए कृषि क्षेत्र के लिए 29 हजार करोड़ का बजट आवंटन किया गया है.
इसी तरह हर घर नल का जल के तहत वित्त मंत्री तारकिशोर प्रसाद ने 1 हजार 10 करोड़ का बजट तय किया है. साथ ही, नल जल के रख रखाव और गांव की सुविधा के लिए 847 करोड़ का प्रावधान किया गया है. इसी तरह ग्रामीण संपर्क योजना के लिए 220 करोड़, स्वच्छ गांव के लिए 89100 करोड़ रुपये का बजट तय किया गया है. शहरी क्षेत्र विकास के लिए प्रथम चरण में विभिन्न योजना के कुल 550 करोड़ की राशि का प्रावधान किया गया है. वित्तीय वर्ष 2022-23 में क्रेडिट कार्ड योजना के लिए 700 करोड़ रुपये का बजट निर्धारित किया गया है.
Bihar Budget: डिप्टी CM तारकिशोर ने किया 2 लाख 37 हजार 691 करोड़ का बिहार बजट पेश
वित्त मंत्री ने बजट में घोषणा की है कि बिहार में इथेनॉल उत्पादन के लिए 151 फैक्ट्रियां लगाई जाएंगी. उन्होंने कहा कि वित्तीय वर्ष 2022-23 में विकास दर 9.7 रहने की उम्मीद है. इस दौरान वित्त मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार अनुसूचित जाति, जनजाति, अल्पसखंय्क के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है. बजट का 65 प्रतिशत सामाजिक क्षेत्र में खर्च किया जाएगा. बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री तारकिशोर ने कहा कि निजी निवेश से बिहार की अर्थव्यवस्था को गति मिलेगी. बिहार में 8 करोड़ से ज्यादा लोगों का टीकाकरण हुआ है. महंगाई भत्ते का नियमित तौर पर भुगतान हो रहा है. बिहार में विकास कार्य लगातार किए जा रहे हैं.
अन्य खबरें
Bihar Budget: डिप्टी CM तारकिशोर ने किया 2 लाख 37 हजार 691 करोड़ का बिहार बजट पेश
Gold Silver 28 February: पटना, मुजफ्फरपुर, भागलपुर, पूर्णिया, गया में सोना-चांदी में गिरावट
Bihar Budget 2022: बजट में 10 फीसदी बढ़ोतरी के आसार, इन मुद्दों पर दी जाएगी प्राथमिकता
Petrol Diesel 28 February: पटना, मुजफ्फरपुर, पूर्णिया, गया में नहीं बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम