सुशील मोदी के बाद नंद किशोर यादव, प्रेम कुमार की भी छुट्टी, मंत्री नहीं बनाए गए

Smart News Team, Last updated: Mon, 16th Nov 2020, 4:56 PM IST
  • बीजेपी ने बिहार में नीतीश कुमार की नई सरकार में डिप्टी सीएम सुशील मोदी की छुट्टी करने के बाद अब पार्टी के वरिष्ठ नेता और सबसे ज्यादा बार विधायक बने प्रेम कुमार और नंद किशोर यादव की भी कैबिनेट से विदाई कर दी है. दोनों को मंत्री नहीं बनाया गया है.
सुशील मोदी के केंद्र की राजनीति में जाने की चर्चा है और नंद किशोर यादव को विधानसभा का स्पीकर बनाने की अटकल है.

पटना. बिहार में नीतीश कुमार की अगुवाई में बनी सरकार में डिप्टी सीएम से लेकर मंत्री बनाने में बीजेपी चौंकाने वाले फैसले कर रही है. पहले सुशील कुमार मोदी को डिप्टी सीएम पद पर जारी नहीं रखने का फैसला हुआ और अब पार्टी के वरिष्ठ नेता नंद किशोर यादव और प्रेम कुमार को भी नीतीश कैबिनेट से बाहर रखा गया है. गया से आठवीं बार जीते प्रेम कुमार और पटना सिटी से सातवीं बार जीते नंद किशोर यादव को मंत्री नहीं बनाया गया है जो पिछली सरकार में मंत्री थे. दोनों की वरिष्ठता को देखते हुए ये साफ है कि अगर ये पहली बार में मंत्री नहीं बनाए गए हैं तो अब कैबिनेट विस्तार में इनका नंबर नहीं आएगा.

चर्चाएं बहुत सारी हैं जिसमें सुशील मोदी को राज्य की राजनीति से केंद्र सरकार में ले जाने की भी बात है. कहा जा रहा है कि लोजपा नेता रामविलास पासवान के निधन से खाली राज्यसभा सीट से सुशील मोदी को संसद भेजा जा सकता है और फिर नरेंद्र मोदी सरकार में बतौर मंत्री शामिल किया जा सकता है. नंद किशोर यादव को लेकर कहा जा रहा है कि उन्हें बिहार विधानसभा का अध्यक्ष बनाया जा सकता है. पिछली विधानसभा में स्पीकर जेडीयू नेता विजय चौधरी को नीतीश ने इस बार मंत्री बनाया है. विधानसभा अध्यक्ष का पद इस बार बीजेपी की झोली में गिरा है.

नीतीश मंत्रिमंडल में फिर वापसी नहीं करेंगे ये 13 मंत्री, कई बड़े चेहरे शामिल

प्रेम कुमार को लेकर राजनीतिक पंडित कुछ अटकल भी नहीं लगा पा रहे हैं कि उन्हें क्या बनाया जाएगा. सुशील मोदी को एक संतोष ये हो सकता है कि डिप्टी सीएम नहीं बने तो केंद्र में मंत्री बना दिए जाएंगे. नंद किशोर यादव को भी सांत्वना होगी कि उन्हें असेंबली में स्पीकर का गरिमामयी पद मिल सकता है. लेकिन प्रेम कुमार की छुट्टी क्यों हुई और उन्हें आगे क्या मिलेगा, ये किसी को समझ नहीं आ रहा है.

शिवानंद तिवारी के चुनाव छोड़ राहुल-प्रियंका के पिकनिक बयान पर RJD डिफेंसिव

बीजेपी ने अब तक नीतीश के साथ डिप्टी सीएम रहे सुशील मोदी की जगह पर तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी को डिप्टी सीएम बनाया है. डिप्टी सीएम पद के लिए भी प्रेम कुमार समेत कामेश्वर चौपाल के नाम की चर्चा चली थी लेकिन किस्मत तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी की चमकी. बिहार में शुरुआती दिनों से बीजेपी के संघर्ष के साथी रहे सुशील मोदी और नंद किशोर यादव पहली बार नीतीश सरकार में शामिल नहीं होंगे. प्रेम कुमार भी बीजेपी की बिहार में पहली पीढ़ी के नेताओं में हैं. 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें