बिहार में 11 अप्रैल तक स्कूल-कॉलेज तो बंद पर टीचर्स समेत सभी कर्मी करेंगे ड्यूटी

Smart News Team, Last updated: Sun, 4th Apr 2021, 2:06 PM IST
  • बिहार सरकार ने कोरोना की नई लहर तेज होने पर स्कूल और कॉलेज 11 अप्रैल तक बंद कर दिए हैं. वहीं शिक्षक और अन्य कर्मी कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए अपने ड्यूटी करेंगे.
बिहार में 11 अप्रैल तक स्कूल और कॉलेज बंद

पटना. नीतीश सरकार ने शनिवार को आदेश जारी करते हुए सभी स्कूल और कॉलेज 11 अप्रैल तक तो बंद कर दिए गए हैं लेकिन शिक्षक और अन्य कर्मी कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए स्कूल में मौजदू रहेंगे. सभी कर्मी अपनी ड्यूटी करेंगे. 

कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करते हुए स्कूलों और कॉलेजों में पहले से निर्धारित परिक्षाएं कराई जाएंगी. रविवार को गृह विभाग के आदेश के अनुपालन में शिक्षा विभाग ने अधिसूचना जारी की है. 11 अप्रैल के बाद स्थिति को देखते हुए आगे के लिए निर्देश जारी किए जाएंगे. राज्य के सभी स्कूल और कोचिंग को फिलहाल बंद कर दिया गया है. 

बिहारः कोरोना का कहर, वैक्सीन लगवाने के बाद भी पटना मिड डे मील DPO हुए संक्रमित

बिहार में कोरोना की नई लहर को देखते हुए यह फैसला आपदा प्रबंधन समूह की बैठक में शनिवार को लिया गया था. वहीं इससे पहले सीएम नीतीश कुमार ने अधिकारियों को निर्देश दिया था कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्कूल बंद करने पर विचार किया जाए. 

आपदा प्रबंधन समूह की बैठक के बाद शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार ने बताया था कि राज्य के सभी शैक्षणिक संस्थानों को पांच से ग्यारह अप्रैल तक के लिए बंद कर दिया गया है.  

नीतीश सरकार सड़क हादसे में मरने वालों के परिवार को देगी 5 लाख रुपए, गंभीर घायलों को मिलेंगे ढाई लाख

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें