बेरोजगारों को 5 लाख तक लोन दे रही नीतीश सरकार, इस तारीख तक करें आवेदन

Jayesh Jetawat, Last updated: Fri, 11th Feb 2022, 7:50 PM IST
  • बिहार की नीतीश कुमार सरकार राज्य के बेरोजगार अल्पसंख्यकों को 5 लाख रुपये तक का लोन दे रही है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 8 मार्च तक मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक रोजगार योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (फाइल फोटो)

पटना: बिहार के बेरोजगारों के लिए अच्छी खबर है. नीतीश कुमार सरकार मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक रोजगार योजना के तहत 5 लाख रुपये तक का लोन दे रही है. अल्पसंख्यक समुदाय से आने वाले बेरोजगार एवं हुनरबाज लोग जो अपना नया कारोबार शुरू करना चाहते हैं, इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की आखिरी तारीख 8 मार्च 2022 है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक सीएम अल्पसंख्यक रोजगार योजना के तहत 18 साल से ऊपर के लोगों को लोन दिया जा रहा है. ऋण की राशि एक लाख से 5 लाख रुपये तक होगी. लोन लेकर अल्पसंख्यक समुदाय के युवा अपना कारोबार शुरू कर सकते हैं. खास बात ये है कि इस कर्ज पर महज 5 फीसदी का ब्याज चुकाना होगा. साथ ही महिला आवेदकों को लोन में प्राथमिकता दी जाएगी और उनके आवेदन पहले मंजूर होंगे.

लोन लेने के लिए क्या है योग्यता?

इस योजना के तहत अगर लेना है तो आवेदक का अल्पसंख्यक समुदाय से होना जरूरी है. उसकी उम्र न्यूनतम 18 और अधिकतम 50 साल होनी चाहिए. आवेदक के परिवार की सालाना आय 4 लाख रुपये से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. आवेदक बेरोजगार हो. मुस्लिम, सिख, ईसाई, पारसी, जैन और बौद्ध धर्म के लोग अल्पसंख्यक समुदाय में आते हैं, वे ही इस योजना का लाभ उठा सकते हैं.

बिहार के कृषि विभाग में 231 पदों पर जल्द होगी बहाली, कृषि मंत्री ने खुद दी जानकारी

कैसे करें आवेदन?

मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक रोजगार योजना के तहत 2020-21 और 2021-22 के लिए आवेदन अभी जारी है. कोरोना के चलते पिछले साल इस योजना के लिए आवेदन नहीं मांगे गए थे, इसलिए अभी दो सालों के लिए एक साथ आवेदन मांगे जा रहे हैं. इच्छुक एवं योग्य बेरोजगार जिला अल्पसंख्यक कार्यालय में ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की आखिरी तारीख 8 मार्च है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें