नीतीश सरकार के 15 साल: JDU अध्यक्ष ललन बोले- CM आधुनिक बिहार के निर्माता
- नीतीश कुमार के बतौर मुख्यमंत्री 15 साल पूरे करने के मौके पर पार्टी कार्यालय में कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में पार्टी अध्यक्ष ललन सिंह ने नीतीश कुमार को आधुनिक बिहार का निर्माता बताया. साथ ही सिंह ने नीतीश के शासन काल की लालू प्रसाद के शासन से तुलना करते हुए आरजेडी पर जमकर हमला बोला.

पटना. बिहार में बतौर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 15 साल पूरे किए. जिसको लेकर जनता दल यूनाइटेड के कार्यालय में 15 साल बेमिसाल नाम से कार्यक्रम का आयोजन किया. पार्टी कार्यालय में आयोजित इस कार्यक्रम में पार्टी अध्यक्ष ललन सिंह समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे. इस कार्यक्रम को लेकर विपक्ष के नेताओं ने जमकर हमला बोला. वहीं, तेजस्वी यादव ने इस कार्यक्रम पर हमला बोलते हुए नीतीश सरकार से 21 सवाल ट्वीट करके पूछे हैं.
नीतीश सरकार ने गांव को बना दिया शहर
जेडीयू के अध्यक्ष ललन सिंह ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि सीएम नीतीश कुमार ने बिहार के सभी गांव को शहर बना दिया है. शहरों में मिलने वाली सभी सुविधाएं अब गांव के लोगों को मिल रही है. इस दौरान ललन सिंह ने नीतीश कुमार को आधुनिक बिहार का निर्माता बताया.
नीतीश कैबिनेट का फैसला- पटना के कन्हौली में पाटली नाम से बनेगा नया बस स्टैंड
नीतीश के कार्यकाल की आरजेडी के कार्यकाल से की तुलना
कार्यक्रम में आरजेडी शासन काल पर जमकर हमला बोलते हुए ललन सिंह ने नीतीश के शासन काल की आरजेडी के कार्यकाल से तुलना की. उन्होंने कहा कि आरजेडी सरकार में बिहार में अपराधियों का राज था और उस वक्त जो लालू प्रसाद कहते थे वे ही कानून होता था लेकिन अब प्रदेश में कानून का राज है.
CM नीतीश का रिटायर्ड कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, महंगाई राहत DR में की बढ़ोत्तरी
तेजस्वी यादव ने पूछे 21 सवाल
बिहार में नीतीश कुमार के 15 साल बतौर मुख्यमंत्री पूरे होने पर हमला बोलते हुए आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार ने 21 सवाल पूछे हैं. उन्होंने नीतीश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले 16 सालों में सभी क्षेत्रों और मानकों में राज्य को फिसड्डी साबित कर देश में बिहार को सबसे निचले पायदान पर पहुंचाने वाले तीसरे नंबर की पार्टी के देश में एकमात्र सीएम आज अपनी नाकामयाबी का जश्न ए फेल्योर मना रहे हैं.
16 वर्षों से सभी मानकों में राज्य को फिसड्डी साबित कर देश में बिहार को सबसे निचले पायदान पर पहुँचाने वाले तीसरे नंबर की पार्टी के देश में एकमात्र मुख्यमंत्री आज अपनी नाकामयाबी का “जश्न-ए-फेल्योर” मना रहे है।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) November 24, 2021
आज उनसे निम्नलिखित 21 सवाल पूछ रहा हूँ:- https://t.co/8O823uJKWl
अन्य खबरें
कंफर्म: OTT पर रिलीज होगी अक्षय, सारा और धनुष की फिल्म अतरंगी रे, कल आएगा ट्रेलर
किसानों की दोगुनी आय के वादे पर सरकार को घेरेंगे टिकैत, बताया आगे का प्लान
बर्थडे पर मस्ती करती दिखीं दिशा पटानी की बहन खुशबू, टेबल पर किया बोल्ड डांस