बिहार पंचायत चुनाव से पहले थोक में पुलिस अफसर ट्रांसफर, 172 DySP का तबादला

ABHINAV AZAD, Last updated: Fri, 10th Sep 2021, 6:22 PM IST
  • राज्य निर्वाचन आयोग की सहमति से पंचायत चुनावों को देखते हुए सबसे अधिक पुलिस उपाधीक्षक व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) का तबादला किया गया है. दरअसल राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायत चुनावों के मद्देनजर गृह विभाग को तीन साल से एक ही जगह जमे दारोगा से लेकर डीएसपी रैंक के पुलिस पदाधिकारियों के तबादले के निर्देश दिए थे.
(प्रतिकात्मक फोटो)

पटना. बिहार में प्रशासनिक और पुलिस महकमे में भारी फेरबदल किया गया है. 172 डीएसपी समेत 194 पुलिस अफसर इधर से उधर किए गए हैं. इनमें पुलिस मुख्यालय स्तर के छह अधिकारी और फील्ड स्तर के 16 आईपीएस अफसर शामिल हैं. गृह विभाग ने गुरुवार को इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है. राज्य निर्वाचन आयोग की सहमति से पंचायत चुनावों को देखते हुए सबसे अधिक पुलिस उपाधीक्षक व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) का तबादला किया गया है. दरअसल राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायत चुनावों के मद्देनजर गृह विभाग को तीन साल से एक ही जगह जमे दारोगा से लेकर डीएसपी रैंक के पुलिस पदाधिकारियों के तबादले के निर्देश दिए थे.

वहीं भारतीय प्रशासनिक सेवा के चार अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. उद्योग विभाग में तैनात नर्मदेश्वर लाल का तबादला पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग में सचिव के पद पर किया गया है. इसके अलावा अमृत लाल मीणा समेत तीन आईएएस अधिकारी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर भेजे गए हैं. स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत को पथ निर्माण का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है. इसके साथ ही उन्हें आपदा प्रबंधन विभाग के अपर मुख्य सचिव के प्रभार से मुक्त कर दिया गया है. ग्रामीण विकास प्रभार के प्रधान सचिव अरविंद कुमार चौधरी को पंचायती राज विभाग का अतिरिक्त प्रभार मिला है. परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल को आपदा प्रबंधन विभाग के सचिव की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है. अपर सचिव ग्रामीण विकास विभाग राजीव रौशन को निदेशक कृषि का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.

बिहार पहुंचे RSS सरसंघचालक मोहन भागवत, कुंभ ऐप का किया लोकार्पण, जानें दिन भर का पूरा शेड्यूल

डीजी ट्रेनिंग आलोक राज अब डीजी बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस (बीएसएपी) के भी प्रभार में रहेंगे.एडीजी सीआईडी विनय कुमार का तबादला एडीजी विधि-व्यवस्था के पद पर किया गया है.एडीजी विशेष शाखा जेएस गंगवार अब एडीजी मुख्यालय की जिम्मेदारी संभालेंगे.वहीं एडीजी मुख्यालय रहे जितेन्द्र कुमार का तबादला सीआईडी में इसी पद पर किया गया है. उनके पास पुलिस भवन निर्माण निगम का अतिरिक्त प्रभार भी रहेगा. एडीजी ईओयू नैयर हसनैन खान को विशेष निगरानी इकाई का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. विशेष नगरानी इकाई में रहे सुनील कुमार एडीजी विशेष शाखा बनाए गए हैं.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें