नीतीश सरकार की योजना, बिहार में होगा देश का पहला इंटरनेशनल म्यूजियम

Smart News Team, Last updated: Fri, 4th Jun 2021, 10:41 AM IST
  • बिहार म्यूजियम और पटना म्यूजियम को अंडर ग्राउंड कनेक्ट करके देश का पहला इंटरनेशनल म्यूजियम बनेगा. दोनों म्यूजियम को जोड़ने से बिहार के पुराने इतिहास को अधिक बेहतर ढ़ग से समझने के साथ ही विस्तृत जानकारी भी मिलेगी.
बिहार सरकार की योजना, देश का पहला म्यूजियम होगा पटना में (प्रतीकात्मक तस्वीर)

पटना. बिहार की राजधानी पटना में अब देश का पहला इंटरनेशनल म्यूजियम होगा. यह बिहार म्यूजियम और पटना म्यूजियम को अंडरग्राउंड कनेक्ट करके बनेगा. दोनों म्यूजियम के बीच में करीब 1.5 किमी का सब-वे टनल बनाकर उसमें कलाकृतियां प्रदर्शित की जाएंगी. इसके अलावा मीठापुर तालाब परियोजना के तहत तालाब के चारों ओर पेड़-पौधे लगाकर क्षेत्र को हरियाली युक्त बनाया जाएगा. साथ ही प्रदेश में ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन योजना भी जल्द ही लागू होगी.

सीएम नीतीश कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए नगर विकास और आवास विभाग की बैठक की. जिसमें नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव आनंद किशोर ने प्रस्तुतिकरण के माध्यम से इस विभाग की महत्वाकांक्षी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी. इन योजनाओं को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि देश का पहला इंटरनेशनल म्यूजियम पटना में बिहार म्यूजियम नाम से होगा.

पटना में लॉकडाउन की उड़ी धज्जियां, बर्थडे पार्टी में बार-बालाओं का डांस, 11 गिरफ्तार

उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत पहले से बने पटना म्यूजियम का विस्तारीकरण करके उसे पूर्व से बेहतर बनाया जाएगा. दोनों म्यूजियम का कनेक्ट होना अपने आप में यूनिक होगा. इससे बिहार के पुराने इतिहास को अधिक बेहतर तरीके से समझाने में सुविधा होने के साथ ही विस्तृत जानकारी भी मिल सकेगी. मीठापुर तालाब परियोजना को लेकर सीएम ने कहा कि इसका कॉन्सेप्ट बेहतर है. तालाब के चारों तरफ अधिक से अधिक पेड़-पौधे लगाएं. जिससे पूरा क्षेत्र हरियाली युक्त हो.

नीति आयोग की रिपोर्ट पर राजनीति गर्म, लालू बोले- बिहार नीचे से टॉप करा ही दिया

वहीं सात निश्चय पार्ट-2 के तहत स्वच्छ शहर एवं विकसित शहर के अंतर्गत ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन योजना को लेकर उन्होंने कहा कि इससे बिहार के सभी शहरों की स्वच्छता और बढ़ेगी. साथ ही लोगों को रोजगार भी प्राप्त होगा. सीएम ने कहा कि राज्य में कोरोना संक्रमण की स्थिति कम होने के बाद जमीनी स्तर पर जाकर इन योजनाओं का मुआयना भी करेंगे.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें