बिहार में बाढ़ आपदा से पशुओं की मौत पर मुआवजा देगी नीतीश सरकार, ये है योजना
- बिहार बिहार सरकार बाढ़ पीड़ितों के लिए योजना लेकर आई है. बिहार में अगर बाढ़ के कारण अगर किस पशु की मौत हो जाती है तो सरकार पीड़ित परिवार को मुआवजा देगी. पशु एवं मत्स्य संसाधन मंत्री मुकेश साहनी ने बाढ़ के कारण पशु की मौत होने पर 30 हजार रूपये मुआवजा देने की घोषणा की है. एक परिवार में तीन पशुओं की मौत का मुआवजा लिया जा सकता है.
पटना. बिहार में भारी बारिश के कारण नदियों का जलस्तर बढ़ा है. जिस कारण प्रदेश के कई गांवों में बाढ़ का पानी घुस गया है. गांवों में ई बाढ़ के कारण लोगों को भारी नुक्सान हुआ है. लेकिन अब बिहार सरकार ने पीड़ितों के लिए योजना की शुरुआत की है. बिहार में बाढ़ से पशु की मौत होने पर सरकार 30 हजार रुपुये मुआवजा देगी. पशु एवं मत्स्य संसाधन मंत्री मुकेश साहनी ने मुआवजे की घोषणा की है. इस योजना के अंतर्गत मछुआरों को भी मुआवजे का लाभ मिल सकेगा. मंत्री मुकेश साहनी ने कुक्कुट प्रक्षेत्र का दौरा किया. अधिकारीयों की लापरवाही मिलने के कारन उन्हें फटकार भी लगाईं है.
कुक्कुट प्रक्षेत्र में मंत्री मुकेश साहनी ने व्यवस्थाओं का जायजा लिया. मंत्री मुकेश साहनी को दौरे के दौरान कई तरह की लापरवाही सामने आई है. उन्होंने कहां है कि बाढ़ के दौरान अगर किसी पशु की मौत हो जाती है तो हर सरकार 30 हजार रूपये मुआवजा देगी. एक परिवार को 3 पशुओं का के लिए ही मुआवजा मिल पाएगा. मंत्री ने कहा की बाढ़ आपदा में सरकार पीड़ितों के साथ खड़ी है. बाढ़ के कारण पशुओं के लिए चारे की समस्या ना हो इस वजह से पशुपालन अधिकारियों को इस संबंध में निर्देश दिए गए हैं.
CM नीतीश के साथ PM मोदी से मिलेंगे ये 11 नेता, जातीय जनगणना पर होगी चर्चा
राहत शिविरों में जो पशु हैं उनको चारा उपलब्ध कराया जाए कई जगहों पर दिक्कत आई है. जहां पर पशुओं के लिए चारा उपलब्ध नहीं हो पाया. बिहार सरकार में मंत्री मुकेश साहनी ने जातीय जनगणना को लेकर कहा है कि सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुवाई में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जल्द मुलाकात होगी. बिहार ही नहीं पूरे प्रदेश में में जातीय जनगणना होनी चाहिए.
अन्य खबरें
पटना-किउल रेलखंड के खुसरुपुर रेलवे गुमटी के पास दर्दनाक हादसा, 3 लोग कटकर मरे
पटना के बिहटा में डबल मर्डर से हड़कंप, अपराधियों की तलाश में जुटी पुलिस
पेट्रोल डीजल 21 अगस्त का रेट: पटना, पूर्णिया, गया, मुजफ्फरपुर, भागलपुर में तेल के दाम स्थिर