12वीं पास को 25 हजार और ग्रेजुएट छात्राओं को पचास हजार दे रही नीतीश सरकार, जानें डिटेल्स

Swati Gautam, Last updated: Tue, 1st Mar 2022, 4:37 PM IST
  •  बिहार के उपमुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री तारकिशोर प्रसाद ने सोमवार को बिहार विधानमंडल में वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए बजट पेश किया जिसमें सशक्त महिला सक्षम योजना के अंतर्गत 12वीं पास महिला को 25000 और ग्रेजुएशन पास महिला को 50000 की वित्तीय मदद देने की घोषणा की गई है.
बिहार बजट 2022

पटना. बिहार के उपमुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री तारकिशोर प्रसाद ने सोमवार को बिहार विधानमंडल में वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए बजट पेश किया. इस बजट में महिलाओं को लेकर कई बड़ी घोषणाएं की गई हैं. बता दें कि बिहार के 2022-23 बजट में सशक्त महिला सक्षम योजना के अंतर्गत 12वीं पास महिला को 25000 और ग्रेजुएशन पास महिला को 50000 की वित्तीय मदद देने का ऐलान किया गया है. बिहार सरकार की इस बड़ी घोषणा के बाद महिलाओं को बड़ी राहत मिलने वाली है.

बता दें कि इस बार बिहार सरकार ने कुल 2,37,691 करोड़ रुपए का बजट पेश किया. बजट में महिलाओं के अलावा बिजली, शिक्षा, स्वास्थ्य के क्षेत्र में बजट को बढ़ाया गया है. बजट में स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड का भी प्रावधान किया है. जिसके तहत 1,17,230 छात्रों के लिए 700 करोड़ का बजट रखा गया है. वहीं कृषि के लिए 29,749 करोड़ का बजट रखा गया है. वहीं, बिहार सरकार ने इस बार बजट हेल्‍थ के लिए 16 हजार करोड़ रुपए से ज्‍यादा का प्रावधान किया है.

हर जिले में बनेगा ड्राइविंग टेस्टिंग ट्रैक ,वाहनों में लगेगा इमरजेंसी बटन

बता दें कि युवाओं की क्वालिटी ट्रेनिंग के लिए 89 औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों को चयनित किया गया है. बिहार सरकार ने बजट में सबसे अधिक शिक्षा पर खर्च करने की योजना बनाई है. जिसमें कुल बजट का 16.5% शिक्षा पर खर्च किया जाएगा. बजट में ग्रामीण लोगों का भी विशेष ध्‍यान रखा गया है. हर घर नल जल के लिए एक हजार करोड़ रुपए से ज्‍यादा का प्रावधान किया गया है. जबकि नल जल का रख रखाव के लिए और गांव की सुविधा के लिए 847 करोड़ रुपए का बजट में प्रावधान किया गया है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें