बिहार में 50 साल से ऊपर के कर्मचारियों की नौकरी पर खतरा, काम में ढीले तो रिटायर करेगी सरकार
- बिहार में पचास साल से ज्यादा उम्र वाले कर्मचारी अपने आचरण और दक्षता में अगर नहीं सुधार करते हैं तो सरकार उन्हें रिटायर कर देगी. ग्रामीण विकास विभाग ने इस संबंध में समिति भी बनाई हैं जिसके बाद पचास पार वाले कर्मचारियों में खलबली मची है.

पटना. बिहार में 50 साल से ज्यादा की उम्र वाले सरकारी कर्मचारी अगर काम में ढीले पड़े तो सरकार उन्हें समय से पहले रिटायरमेंट दे सकती है. ग्रामीण विकास विभाग ने ऐसी एक समिति भी गठित की है जो पचास पार वाले कर्मचारियों की दक्षता की जांच करेगी. अगर किसी कर्मचारी का आचरण या दक्षता बेहतर नहीं है तो उन्हें अनिवार्य सेवानिवृति दे दी जाएगी. इस समिति के गठन होने के बाद बिहार में पचास साल से ज्यादा के कर्मचारियों में खलबली मची है.
गौरतलब है कि ग्रेड ए, बी और सी लेवल के अफसर और कर्मचारियों के लिए अलग-अलग समिति बनाई गई है. ए ग्रेड की समिति में ग्रामीण विकास विभाग के प्रधान सचिव को अध्यक्ष बनाया गया है. वहीं विभाग के विशेष सचिव, संयुक्त सचिव, प्रशासा अधिकारी स्थापना और सहायत सदस्य होंगे.
लालू के बेटे के बाद अब आलिया भट्ट करेंगी अगरबत्ती का बिजनेस
वहीं बी ग्रेड लेवल के लिए अपर सचिव, संयुक्त सचिव अध्यक्ष होंगे और उप सचिव, अवर सचिव और सहायक सदस्य होंगे. इसी तरह ग्रेड सी के लिए संयुक्त सचिव की अध्यक्षता में समिति बनई गई है जिसके उप सचिव, अवर सचिव और सहायक इसके सदस्य होंगे.
बता दें कि जिन सरकारी कर्मचारियों की उम्र किसी साल जुलाई से दिसंबर में 50 साल से ज्यादा होने वाली हो तो उनके मामलों की समीक्षा समिति उसी साल जून में करेगी. वहीं जिन कर्मचारियों की उम्र किसी साल जनवरी से जून में 50 साल से ज्यादा होने वाली हो तो उनके मामलों की समीक्षा पिछले वर्ष दिसंबर में की जाएगी.
अन्य खबरें
बिहार उपचुनाव के लिए RJD की स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी, तेज प्रताप का नाम गायब
Bihar News: जलजमाव से परेशान महिलाओं ने पानी में खड़ा होकर जताया विरोध
बिहार BPSC 65वीं परीक्षा परिणाम जारी, एग्जाम में गौरव सिंह टॉपर, ऐसे देखें रिजल्ट