बिहार में खुलेंगे 3 नए कृषि कॉलेज, कृषि संबंधी सुविधाओं पर खर्च होंगे दो हजार करोड़
- मुख्यमंत्री ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राज्यवासियों के लिए गांधी मैदान से सम्बोधन के दौरान कई महत्वपूर्ण एलान किया. राज्य में तीन नए कृषि कॉलेज, हृदय छेद का मुफ़्त इलाज, बेरोजगार को कुशल प्रशिक्षण की व्यवस्था की घोषणा की.

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राज्यवासियों के लिए गांधी मैदान से कई महत्वपूर्ण एलान किया. इस अवसर पर मुखमंत्री ने राज्य में तीन नए कृषि कॉलेज, हृदय छेद का मुफ़्त इलाज,बेरोजगार को कुशल प्रशिक्षण की व्यवस्था की घोषणा की. साथ ही हर गांव में स्ट्रीट लाइट, कचरा प्रबंधन, दूध सहकारी समिति बनाई की घोषणा की. केंद्र सरकार के तर्ज पर राज्य कर्मचारियों और अधिकारियों को 28 फीसद महंगाई भत्ता देने का भी एलान किया. छात्रों के लिए पोस्ट मैट्रिक छात्रवृति और सिवल सर्विस प्रोत्साहन योजना का भी विस्तार की घोषणा की.
मुख्यमंत्री ने कहा की बिहार में जल्द ही तीन नए कृषि कॉलेज की स्थापना की जाएगी जो सबौर कृषि विश्वविद्यालय के अधीन होंगे. इसके तहत सबौर में कृषि जैविक तकनीकी कॉलेज, पटना में कृषि व्यवसाय प्रबंधन कालेज और आरा में कृषि अभियंत्रण कालेज की स्थापना की जाएगी. जिन बच्चों के हृदय में छेद है, उसके इलाज का पूरा खर्च राज्य सरकार उठाएगी. वैसे लोग अहमदाबाद के संत साई अस्पताल में मुफ़्त इलाज करवा सकते हैं.
मुख्यमंत्री ने राज्य कर्मचारियों और अधिकारियों के लिए केंद्र की तर्ज पर 28 फीसद महंगाई भत्ता देने का एलान किया है. वहीं छात्रों को मिलने वाली पोस्ट मैट्रिक छात्रवृति योजना के लिए केंद्र द्वारा निर्धारित पारिवारिक आय को ढाई लाख से बढ़ाकर तीन लाख करने की घोषणा की है. मुख्यमंत्री ने कहा की इस योजना के विस्तार में जी भी लागत आएगी उसका वहन राज्य सरकार करेगी. मुख्यमंत्री ने सिविल सर्विस प्रोत्साहन के तहत अनुसचित जाती-जनजाती और पिछड़ा वर्ग के छात्रों को प्री पास करने पर मेंस की तैयारी के लिए दी जाने वाली प्रोत्साहन योजना को विस्तार करते हुए सभी वर्ग के छात्राओं के लिए कर दिया है. अब हर वर्ग की महिला छात्र इस योजना का लाभ मिलेगा. इसके साथ ही प्राथमिक और उच्च माध्यमिक स्कूल में प्रधानध्यापक की नियुक्ति अब परीक्षा के आधार पर की जाएगी.
अन्य खबरें
Patna: मेजर खराबी के कारण ऑनलाइन बिजली बिलिंग ठप, काउंटर पर बिल होंगे जमा
Patna Weather Forecast: 29 जुलाई पटना मानसून का हाल, आंधी, तूफान संग भारी बारिश के आसार
Patna: सरकार के खिलाफ किसान पहुंचे पटना हाई कोर्ट, PIL किया दायर
Patna Weather Forecast: कल पटना में धूप या बारिश के आसार? जानें मानसून का हाल