RCP सिंह का PK पर हमला, कहा- कई लोगों को PM बनने का सपना दिखाते हैं PK

Smart News Team, Last updated: Tue, 29th Jun 2021, 5:52 PM IST
  • जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह ने पीके पर तीखा प्रहार किया है. उन्होंने कहा कि प्रशांत किशोर सिर्फ काफी लोगों को पीएम बनने का सपना दिखाते हैं. न्यूज में बने रहने के लिए नए नए शिगूफे छोड़ते रहते हैं. बिहार में प्रशांत किशोर का कोई चांस नहीं है.
जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह ने राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर पर तीखा प्रहार किया है.

पटना- बिहार में कभी नीतीश कुमार की जेडीयू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रहे राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर पर अब जदयू अक्सर हमलावर रहती है. अब जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह ने पीके पर तीखा प्रहार किया है. उन्होंने कहा कि प्रशांत किशोर सिर्फ काफी लोगों को पीएम बनने का सपना दिखाते हैं. न्यूज में बने रहने के लिए नए नए शिगूफे छोड़ते रहते हैं. बिहार में प्रशांत किशोर का कोई चांस नहीं है.

जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह ने कहा कि जिस पार्टी की ओर जाते हैं उसके नेता को पीएम की कुर्सी दिखाकर कहते हैं कि आप वहां पहुचने वाले हैं. आरसीपी सिंह ने आगे कहा की वेस्ट बंगाल, तमिलनाडू चुनाव में चुनाव किसी व्यक्ति ने नहीं बल्कि जनता ने जिताया है. बिहार में भी एनडीए को जनता ने चुनाव जिताया है.

दस चरणों में बिहार पंचायत चुनाव कराने की तैयारी, बाढ़ प्रभावित इलाकों में अंतिम चरणों में होगी वोटिंग

जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने आगे कहा कि प्रशांत किशोर सिर्फ खबरों में बने रहने के लिए शिगूफा छोड़ते हैं. कभी भी चुनाव कोई व्यक्ति नहीं बल्कि जनता जीत दिलाती है. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र चलाना कोई कंपनी चलाना नहीं है. साथ ही उन्होंने कहा कि अब प्रशांत किशोर का बिहार में कोई चांस नहीं है. इस नाम के हजारों हमारे साथ बिहार में हैं.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें