नीतीश कुमार की JDU के महासचिव KC त्यागी के बेटे अमरीश BJP में शामिल

Shubham Bajpai, Last updated: Sun, 5th Dec 2021, 6:21 PM IST
  • नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव केसी त्यागी के बेटे अमरीश त्यागी ने रविवार को लखनऊ में भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली. यूपी के डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा की मौजूदगी में उन्होंने भाजपा का दामन थामा. इससे पहले अमरीश ट्रंप और नीतीश कुमार के चुनाव मैनेजमेंट टीम का हिस्सा रह चुके हैं.
नीतीश कुमार की JDU के महासचिव KC त्यागी के बेटे अमरीश BJP में शामिल (फाइल फोटो) 

पटना. जनता दल यूनाइटेड के लिए आज का दिन खासा ठीक नहीं रहा. पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव केसी त्यागी के बेटे ने रविवार को लखनऊ में भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ले ली. भाजपा के लखनऊ कार्यालय में उप मुख्यमंत्री डॉ.दिनेश शर्मा की मौजूदगी में पार्टी में शामिल हुए.

2018 में अमेरिका सहित कई देशों में फेसबुक का डेटा लीक मामले में भी अमरीश का नाम आया था. जब से उनका नाम काफी चर्चा में है. उस मामले में खुद केसी त्यागी को आकर बेटे के लिए सफाई देनी पड़ी थी.

नीतीश सरकार का आदेश- बिहार के सभी कॉलेजों को अपनी साइट बनाकर रखना होगा अपडेट

गाजियाबाद की सीटों के बदल सकते हैं समीकरण

अमरीश त्यागी ने अभी चुनाव लड़ने में चुप्पी साधी हुई है लेकिन माना जा रहा है कि वो गाजियाबाद की किसी एक सीट से चुनाव लड़ सकते हैं. हालांकि इसको लेकर अभी भाजपा भी कुछ बोलने को तैयार नहीं लग रही है.

चुनाव मैनेजमेंट का करते हैं काम

अमरीश त्यागी ओवलीनो नाम की एक कंपनी चलाते हैं जो चुनाव मैनेजमेंट का काम देखती है. उनकी कंपनी डोनाल्ड ट्रंप, नीतीश कुमार समेत कई पार्टियों के लिए चुनाव का काम कर चुके हैं.

बिहार में बढ़ सकता Omicorn का खतरा, गया में मंगोलिया देश का अधिकारी मिला पॉजिटिव

सदस्यता ग्रहण करने के बाद अमरीश त्यागी ने कहा कि उनके परिवार में लोकतांत्रिक व्यवस्था है और वह कोई भी पार्टी से जुड़ने को स्वतंत्र है. बीजेपी से हमेशा से ही जुड़ाव रहा है. बीजेपी के काम, पीएम मोदी और सीएम योगी के नेतृत्व की वजह से पार्टी में शामिल हुआ.

चुनाव प्रबंधन में बीजेपी का कैंपेन सबसे आगे है और उसके आगे विपक्ष दूर तक कही नहीं है. चुनाव लड़ने को लेकर कहा कि पार्टी जो जिम्मेदारी देगी, वह करूंगा. कोई अलग उम्मीद नहीं रखी है.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें