बिहार चुनाव में NDA गठबंधन सीट शेयरिंग का ऐलान: JDU + हम 122, BJP + VIP 121

पटना. बिहार विधानसभा चुनाव में सीट बंटवारे पर लंबी खींचतान के बाद पटना में एनडीए के सीट बंटवारे का ऐलान हो गया. बिहार में गठबंधन का चेहरा सीएम और जेडीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार ने सीट बंटवारे का ऐलान करते हुए कहा कि जेडीयू को 122 सीट मिला है जिसमें 7 सीटेें जीतनराम मांझी की हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा यानी हम पार्टी लड़ेगी. नीतीश ने बताया कि बीजेपी को 121 सीट मिली है जिसमें कुछ सीट सन ऑफ मल्लाह नाम से मशहूर मुकेश सहनी की विकासशील इंसान पार्टी वीआईपी को दी जाएगी.
प्रेस कॉन्फ्रेंस की शुरुआत बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने की और साफ कर दिया कि एनडीए में वही रहेंगे जो नीतीश कुमार का नेतृत्व स्वीकार करेंगे. जायसवाल ने कहा कि बीजेपी और जेडीयू का गठबंधन अटूट है और नीतीश कुमार ही बिहार में गठबंधन का चेहरा हैं.
जायसवाल ने कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार और बिहार की नीतीश कुमार सरकार ने बिहार में काफी विकास का काम किया है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में बीजेपी से डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी, राष्ट्रीय महासचिव भूपेंद्र यादव, बिहार चुनाव प्रभारी देवेंद्र फडणवीस, मंत्री प्रेम कुमार, जेडीयू से प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह, कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष अशोक चौधरी, सांसद ललन सिंह समेत अन्य नेता मौजूद थे.
क्या बिना जेडीयू की मदद के राज्यसभा पहुंच गए रामविलास पासवान: नीतीश
सीएम नीतीश कुमार ने एलजेपी के सवाल पर कहा कि रामविलास पासवान अभी बीमार हैं और हम सब चाहते हैं कि वो जल्दी स्वस्थ हों. नीतीश ने कहा कि क्या पासवान बिना जेडीयू की मदद के राज्यसभा पहुंच गए. कोई कुछ भी बोले, हम उसमें क्या कर सकते हैं.
चिराग पासवान को पीएम नरेंद्र मोदी का फोटो इस्तेमाल करने से रोकने के लिए चुनाव आयोग जाएंगे- सुशील मोदी
डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने बिना लोजपा नेता चिराग पासवान के पीएम नरेंद्र मोदी के नाम पर चुनाव लड़ने के सवाल पर कहा कि जरूरत पड़ी तो बीजेपी चुनाव आयोग को लिखकर देगी कि जो उनके गठबंधन में नहीं हैं, उन्हें प्रधानमंत्री के फोटो का गलत इस्तेमाल करने से रोका जाए.
नीतीश बोले- 122 सीटें जेडीयू और हम को, 121 सीटें बीजेपी और वीआईपी को
नीतीश कुमार ने कहा कि जेडीयू को 122 सीटें मिली हैं जिसमें हमने 7 सीटें जीतनराम मांझी की हम को दी हैं. बीजेपी को 121 सीटें मिली हैं जिसमें मुकेश सहनी की विकासशील इंसान पार्टी को सीटें मिलेंगी.
नीतीश बोले- बातचीत बहुत पहले ही हो गई थी, बस ऐलान नहीं हुआ था
सीएम और जेडीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार ने कहा कि हम लोगों की बातचीत पहले ही हो चुकी थी लेकिन ऐलान नहीं किया गया था. अब उसकी विस्तार से जानकारी दे दी जाएगी.
मुकेश सहनी से भी चल रही है बीजेपी की बात- संजय जायसवाल
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा कि जीतनराम मांझी की हम भी गठबंधन में है. गठबंधन के नेताओं की वीआईपी के मुकेश सहनी से भी बात चल रही है.
बीजेपी और जेडीयू का गठबंधन अटूट- संजय जायसवाल
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा कि बीजेपी और जेडीयू का गठबंधन अटूट है. नीतीश कुमार ही हमारा चेहरा हैं और इसमें कोई कन्फ्यूजन नहीं हैं. दोहराना चाहता हूं कि बिहार में एनडीए के नेता नीतीश कुमार ही हैं. एनडीए में वही रहेंगे जो नीतीश कुमार का नेतृत्व स्वीकार करेंगे.
संजय जयसवाल बोले- जीतनराम मांझी गठबंधन में, सहनी से बात सकारात्मक
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा कि जीतनराम मांझी की हम भी गठबंधन में है. गठबंधन के नेताओं की वीआईपी के मुकेश सहनी से भी बात चल रही है.
जो गठबंधन में नहीं, वो नहीं कर सकते पीएम मोदी के फोटो इस्तेमाल- सुशील मोदी
डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने बिना लोजपा नेता चिराग पासवान के पीएम नरेंद्र मोदी के नाम पर चुनाव लड़ने के सवाल पर कहा कि जरूरत पड़ी तो बीजेपी चुनाव आयोग को लिखकर देगी कि जो उनके गठबंधन में नहीं हैं, उन्हें प्रधानमंत्री के फोटो का गलत इस्तेमाल करने से रोका जाए.
सीट कम आएं या ज्यादा, सीएम नीतीश ही होंगे- सुशील मोदी
डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने कहा कि ये बहुत साफ है कि नीतीश कुमार गठबंधन के सीएम कैंडिडेट हैं और चुनाव के बाद चाहे जिसे कम या ज्यादा सीट आए, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही बनेंगे.
नीतीश की बिना अनुमति ना कोई आ सकता है ना जा सकता है- संजय जयसवाल
भाजपा और जदयू का गठबंधन अटूट है। साथ ही VIP से सकारात्मक बातचीत चल रही है।
— BJP Bihar (@BJP4Bihar) October 6, 2020
बिहार में श्री @NitishKumar जी ही हैं NDA का चेहरा। उनकी बिना अनुमति के NDA में न कोई आ सकता है न जा सकता है - श्री @sanjayjaiswalMP pic.twitter.com/wa6Gs21fz7
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल ने कहा कि बीजेपी और जदयू का गठबंधन अटूट है. इसके साथ ही मुकेश सहनी की VIP से सकारात्मक बातचीत चल रही है. बिहार में नीतीश कुमार जी ही NDA का चेहरा हैं. उनकी बिना अनुमति के NDA में न कोई आ सकता है न जा सकता है.
जेडीयू को 122 और बीजेपी को 121 सीट- सीएम नीतीश कुमार
सीएम नीतीश कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऐलान किया है कि जेडीयू 122 सीट और बीजेपी 121 सीटों पर बिहार में विधानसभा चुनाव लड़ेगी.
प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू, नीतीश, सुशील मोदी, फडणवीस समेत कई नेता शामिल
एनडीए प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू हो गई है. पीसी में सीएम नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम सुशील मोदी, देवेंद्र फडणवीस, अशोक चौधरी, लल्लन सिंह, संजय जयसवाल समेत कई वरिष्ठ नेता शामिल हैं.
बिहार में नीतीश कुमार एनडीए के नेता: BJP
बिहार में नीतीश कुमार NDA के नेता हैं, उनके नेतृत्व में बिहार में 'गठबंधन' की सभी बातें हो रही हैं। बिहार में बीजेपी उनके नेतृत्व को पूरी तरह से स्वीकार करती है और NDA 'गठबंधन' में वही रहेंगे जो नीतीश जी के नेतृत्व को राज्य में स्वीकार करते हैं: संजय जायसवाल, BJP #BiharElections pic.twitter.com/y5bOHZ6A93
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 6, 2020
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल ने कहा कि बिहार में नीतीश कुमार NDA के नेता हैं, उनके नेतृत्व में बिहार में 'गठबंधन' की सभी बातें हो रही हैं. बिहार में बीजेपी उनके नेतृत्व को पूरी तरह से स्वीकार करती है और NDA 'गठबंधन' में वही रहेंगे जो नीतीश जी के नेतृत्व को राज्य में स्वीकार करते है.
स्टेज तैयार, कुछ ही देर में होगी प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू
एनडीए की प्रेस कॉन्फ्रेंस कुछ ही देर में शुरू होने जा रही है. कहा जा रहा है कि पीसी के दौरान जेडीयू-बीजेपी और हम के सीट बंटवारे का ऐलान हो सकता है. चाणक्या होटल में स्टेज तैयार है, कुछ ही देर में पीसी की शुरुआत होगी.