लाइव ब्लॉग

बिहार चुनाव में NDA गठबंधन सीट शेयरिंग का ऐलान: JDU + हम 122, BJP + VIP 121

Smart News Team, Last updated: 06/10/2020 05:58 PM IST
बिहार चुनाव में NDA गठबंधन सीट शेयरिंग का ऐलान: JDU + हम 122, BJP + VIP 121
बिहार चुनाव में NDA गठबंधन सीट शेयरिंग का ऐलान: JDU + हम 122, BJP + VIP 121

पटना. बिहार विधानसभा चुनाव में सीट बंटवारे पर लंबी खींचतान के बाद पटना में एनडीए के सीट बंटवारे का ऐलान हो गया. बिहार में गठबंधन का चेहरा सीएम और जेडीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार ने सीट बंटवारे का ऐलान करते हुए कहा कि जेडीयू को 122 सीट मिला है जिसमें 7 सीटेें जीतनराम मांझी की हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा यानी हम पार्टी लड़ेगी. नीतीश ने बताया कि बीजेपी को 121 सीट मिली है जिसमें कुछ सीट सन ऑफ मल्लाह नाम से मशहूर मुकेश सहनी की विकासशील इंसान पार्टी वीआईपी को दी जाएगी.

 

प्रेस कॉन्फ्रेंस की शुरुआत बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने की और साफ कर दिया कि एनडीए में वही रहेंगे जो नीतीश कुमार का नेतृत्व स्वीकार करेंगे. जायसवाल ने कहा कि बीजेपी और जेडीयू का गठबंधन अटूट है और नीतीश कुमार ही बिहार में गठबंधन का चेहरा हैं. 

 

जायसवाल ने कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार और बिहार की नीतीश कुमार सरकार ने बिहार में काफी विकास का काम किया है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में बीजेपी से डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी, राष्ट्रीय महासचिव भूपेंद्र यादव, बिहार चुनाव प्रभारी देवेंद्र फडणवीस, मंत्री प्रेम कुमार, जेडीयू से प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह, कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष अशोक चौधरी, सांसद ललन सिंह समेत अन्य नेता मौजूद थे.

06/10/2020 05:57 PM IST

क्या बिना जेडीयू की मदद के राज्यसभा पहुंच गए रामविलास पासवान: नीतीश

सीएम नीतीश कुमार ने एलजेपी के सवाल पर कहा कि रामविलास पासवान अभी बीमार हैं और हम सब चाहते हैं कि वो जल्दी स्वस्थ हों. नीतीश ने कहा कि क्या पासवान बिना जेडीयू की मदद के राज्यसभा पहुंच गए. कोई कुछ भी बोले, हम उसमें क्या कर सकते हैं.

06/10/2020 05:55 PM IST

चिराग पासवान को पीएम नरेंद्र मोदी का फोटो इस्तेमाल करने से रोकने के लिए चुनाव आयोग जाएंगे- सुशील मोदी

डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने बिना लोजपा नेता चिराग पासवान के पीएम नरेंद्र मोदी के नाम पर चुनाव लड़ने के सवाल पर कहा कि जरूरत पड़ी तो बीजेपी चुनाव आयोग को लिखकर देगी कि जो उनके गठबंधन में नहीं हैं, उन्हें प्रधानमंत्री के फोटो का गलत इस्तेमाल करने से रोका जाए.

06/10/2020 05:54 PM IST

नीतीश बोले- 122 सीटें जेडीयू और हम को, 121 सीटें बीजेपी और वीआईपी को

नीतीश कुमार ने कहा कि जेडीयू को 122 सीटें मिली हैं जिसमें हमने 7 सीटें जीतनराम मांझी की हम को दी हैं. बीजेपी को 121 सीटें मिली हैं जिसमें मुकेश सहनी की विकासशील इंसान पार्टी को सीटें मिलेंगी.

06/10/2020 05:54 PM IST

नीतीश बोले- बातचीत बहुत पहले ही हो गई थी, बस ऐलान नहीं हुआ था

सीएम और जेडीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार ने कहा कि हम लोगों की बातचीत पहले ही हो चुकी थी लेकिन ऐलान नहीं किया गया था. अब उसकी विस्तार से जानकारी दे दी जाएगी.

06/10/2020 05:53 PM IST

मुकेश सहनी से भी चल रही है बीजेपी की बात- संजय जायसवाल

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा कि जीतनराम मांझी की हम भी गठबंधन में है. गठबंधन के नेताओं की वीआईपी के मुकेश सहनी से भी बात चल रही है.

06/10/2020 05:53 PM IST

बीजेपी और जेडीयू का गठबंधन अटूट- संजय जायसवाल

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा कि बीजेपी और जेडीयू का गठबंधन अटूट है. नीतीश कुमार ही हमारा चेहरा हैं और इसमें कोई कन्फ्यूजन नहीं हैं. दोहराना चाहता हूं कि बिहार में एनडीए के नेता नीतीश कुमार ही हैं. एनडीए में वही रहेंगे जो नीतीश कुमार का नेतृत्व स्वीकार करेंगे.

06/10/2020 05:47 PM IST

संजय जयसवाल बोले- जीतनराम मांझी गठबंधन में, सहनी से बात सकारात्मक

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा कि जीतनराम मांझी की हम भी गठबंधन में है. गठबंधन के नेताओं की वीआईपी के मुकेश सहनी से भी बात चल रही है.

06/10/2020 05:45 PM IST

जो गठबंधन में नहीं, वो नहीं कर सकते पीएम मोदी के फोटो इस्तेमाल- सुशील मोदी

डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने बिना लोजपा नेता चिराग पासवान के पीएम नरेंद्र मोदी के नाम पर चुनाव लड़ने के सवाल पर कहा कि जरूरत पड़ी तो बीजेपी चुनाव आयोग को लिखकर देगी कि जो उनके गठबंधन में नहीं हैं, उन्हें प्रधानमंत्री के फोटो का गलत इस्तेमाल करने से रोका जाए.

06/10/2020 05:34 PM IST

सीट कम आएं या ज्यादा, सीएम नीतीश ही होंगे- सुशील मोदी

डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने कहा कि ये बहुत साफ है कि नीतीश कुमार गठबंधन के सीएम कैंडिडेट हैं और चुनाव के बाद चाहे जिसे कम या ज्यादा सीट आए, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही बनेंगे.

06/10/2020 05:32 PM IST

नीतीश की बिना अनुमति ना कोई आ सकता है ना जा सकता है- संजय जयसवाल

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल ने कहा कि बीजेपी और जदयू का गठबंधन अटूट है. इसके साथ ही मुकेश सहनी की VIP से सकारात्मक बातचीत चल रही है. बिहार में नीतीश कुमार जी ही NDA का चेहरा हैं. उनकी बिना अनुमति के NDA में न कोई आ सकता है न जा सकता है.

06/10/2020 05:14 PM IST

जेडीयू को 122 और बीजेपी को 121 सीट- सीएम नीतीश कुमार

सीएम नीतीश कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऐलान किया है कि जेडीयू 122 सीट और बीजेपी 121 सीटों पर बिहार में विधानसभा चुनाव लड़ेगी.

06/10/2020 05:12 PM IST

प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू, नीतीश, सुशील मोदी, फडणवीस समेत कई नेता शामिल

एनडीए प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू हो गई है. पीसी में सीएम नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम सुशील मोदी, देवेंद्र फडणवीस, अशोक चौधरी, लल्लन सिंह, संजय जयसवाल समेत कई वरिष्ठ नेता शामिल हैं.

06/10/2020 04:56 PM IST

बिहार में नीतीश कुमार एनडीए के नेता: BJP

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल ने कहा कि बिहार में नीतीश कुमार NDA के नेता हैं, उनके नेतृत्व में बिहार में 'गठबंधन' की सभी बातें हो रही हैं. बिहार में बीजेपी उनके नेतृत्व को पूरी तरह से स्वीकार करती है और NDA 'गठबंधन' में वही रहेंगे जो नीतीश जी के नेतृत्व को राज्य में स्वीकार करते है.

06/10/2020 04:49 PM IST

स्टेज तैयार, कुछ ही देर में होगी प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू

एनडीए की प्रेस कॉन्फ्रेंस कुछ ही देर में शुरू होने जा रही है. कहा जा रहा है कि पीसी के दौरान जेडीयू-बीजेपी और हम के सीट बंटवारे का ऐलान हो सकता है. चाणक्या होटल में स्टेज तैयार है, कुछ ही देर में पीसी की शुरुआत होगी.