7 वीं बार शपथ लेने जा रहे नीतीश कुमार का नंबर 7 से ये है सॉलिड कनेक्शन
- बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के रिजल्ट आने के बाद एनडीए की तरफ से सीएम पद के उम्मीदवार नीतीश कुमार 16 नवंबर को 7 वीं बार मुख्यमंत्री की शपथ ले सकते हैं.

पटना. बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के रिजल्ट आने के बाद अब सभी की निगाहें बिहार में अगली सरकार के गठन पर टिकी हैं. माना जा रहा है कि दिवाली के बाद अगले सप्ताह में सरकार का गठन हो जाएगा. माना जा रहा है कि नीतीश कुमार 16 नवंबर को एक बार फिर शपथ ले सकते हैं.
जेडीयू महासचिव केसी त्यागी ने भी पत्रकारों से बात करते हुए कहा था कि नीतीश कुमार सीएम पद की शपथ दीवाली के बाद ले सकते हैं. नीतीश कुमार सातवीं बार शपथ लेंगे. बता दें कि नीतीश कुमार ने सबसे पहले 2000, फिर 2005, 2010, 2015, 2015 नवंबर, 2017 में शपथ ली थी. बता दें कि नीतीश कुमार के राजनीतिक करियर में 7 को संयोग का अंक बताया जा रहा है. "7 का संयोग, 7 वीं बार शपथ, 16 तारीख 1+6=7, 43 विधायक 4+3=7.
JDU महासचिव केसी त्यागी बोले- दीपावली के बाद सीएम पद की शपथ लेंगे नीतीश कुमार
नीतीश कुमार 7 वीं बार सीएम पद की शपथ लेंगे. नीतीश कुमार बतौर सीएम पद की शपथ साल 3 मार्च 2000 में पहली बार लिए थे. हालांकि, बहुमत नहीं होने की वजह से उन्हें 7 दिन में ही इस्तीफा देना पड़ा था. 24 नवंबर 2005 में दूसरी बार नीतीश सीएम पद की शपथ लिए थे. 26 नवंबर 2010 को वह तीसरी बार सीएम बने.
बिहार चुनाव में NDA की जीत पर बोले PM मोदी- भाजपा की साइलेंट वोटर्स हैं महिलाएं
2014 के लोकसभा चुनाव में हार की जिम्मेदारी लेते हुए उन्होंने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया था. 22 फरवरी को नीतीश कुमार चौथी बार सीएम पद की शपथ ली. 20 नवंबर 2015 को पांचवीं बार आरजेडी के साथ मिलकर सीएम पद की शपथ ली थी. आरजेडी से अलग होकर उन्होनें 27 जुलाई 2017 को 6 वीं बार सीएम पद की शपथ ली थी.
अन्य खबरें
पटना सर्राफा बाजार में सोने में 70 रुपये आई कमी चांदी में 900 रुपये आया उछाल
पटना स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए काउंटिंग आज, दोपहर तक रिजल्ट
वोटकटवा कहने पर ओवैसी का जवाब- हार का ठीकरा हमारे सिर फोड़ रही कांग्रेस
JDU महासचिव केसी त्यागी बोले- दीपावली के बाद सीएम पद की शपथ लेंगे नीतीश कुमार