अब घर बैठे एक क्लिक पर कर सकेंगे अपने बकाया बिजली बिल का भुगतान, जाने कैसे
- बिहार के बिजली उपभोक्ता अब ऑनलाइन बिल जमा कर सकेंगे. ऑनलाइन भुगतान के लिए सेवा चालू की गई है. बिजली कंपनी का सर्वर 29 जुलाई से ठप था जो अब पैमेंट के लिए चालू हो गया है लेकिन बिलिंग के लिए अभी इंतजार करना होगा.

पटना. बिहार के बिजली उपभोक्ताओं के लिए अच्छी खबर है. अब घर बैठे बकायेदार अपने बकाया बिजली बिल का भुगतान कर सकेंगे. साउथ और नॉर्थ बिहार के लिए बिजली बिल के भुगतान के लिए ऑनलाइन सेवा चालू की गई है. जिसमें साउथ बिहार के उपभोक्ता sbpdcl.co.in पर और नॉर्थ बिहार के उपभोक्ता nbpdcl.co.in पर ऑनलाइन भुगतान कर सकेंगे।
बिजली विभाग ने उपभोक्ताओं की सहूलियत के लिए भुगतान तिथि भी 31 अगस्त तक बढ़ा दी है. इसके पहले बिल जमा करने की तिथि 30 जुलाई से 15 अगस्त थी. साथ ही समय पर बिल जमा करने वालों को मिलने वाली छुट अंतिम तिथि तक मिलेगी. यदि किसी उपभोक्ता के बिल का भुगतान बिल राशि से अधिक या दो बार जमा हो जाता है तो अतिरिक्त राशि उसके अगले बिल में जुड़ जाएगी. बता दें बिजली कंपनी का सर्वर बीते 29 जुलाई से ठप पड़ा था जिसके कारण बिलिंग और पैमेंट नहीं हो पा रही थी. अब पैमेंट का सर्वर चालू हो गया है लेकिन बिलिंग का अभी लहीं हो पाया है.
पटना सेक्स रैकेटः लड़कियों की होती थी होम डिलीवरी, जितनी कम उम्र उतना ज्यादा रेट
एसबीपीडीसीएल के जीएम राजस्व अरविंद कुमार ने बताया कि उपभोक्ताओं को अभी कुछ दिन और ऑनस्पॉट बिजली बिल का इंतजार करना होगा. साथ ही बताया कि ऑनलाइन बिजली बिल भुगतान का सर्वर सही होते ही पहले दिन 1044 लोगों ने भुगतान किया जिससे 26 लाख राजस्व प्राप्त हुआ है. काम चल रहा है जल्द ही बिलिंग सर्वर भी ठीक हो जाएगा.
अन्य खबरें
Patna: मेजर खराबी के कारण ऑनलाइन बिजली बिलिंग ठप, काउंटर पर बिल होंगे जमा
बिजली बिल जमा न करने पर कार्रवाई, 892 घरों के कटे कनेक्शन तो 5762 को भेजा नोटिस
बिजली बिल कम करने को लेकर कर्मी मांग बैठा रिश्वत, वायरल वीडियो से हुआ खुलासा
केंद्र सरकार का बिहार समेत सभी राज्यों को निर्देश- ऑनलाइन जमा होगा बिजली बिल