बिहार में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जिलों में मंत्री नहीं डीएम फहराएंगे तिरंगा

Smart News Team, Last updated: Fri, 13th Aug 2021, 10:49 AM IST
  • बिहार में 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के मौके पर तिरंगा फहराने के लिए एक बड़ा फैसला लिया है. बिहार सरकार ने पटना को छोड़कर सभी जिलों में निर्देश दिए हैं कि इस बार भी जिलों के प्रभारी मंत्रियों को राष्ट्रीय ध्वज फहराने का मौका नहीं मिलेगा.
बिहार में जिलों के प्रभारी मंत्रियों को राष्ट्रीय ध्वज फहराने का मौका नहीं मिलेगा (प्रतीकात्मक फोटो)

पटना. बिहार सरकार ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए स्वतंत्रता दिवस के मौके के लिए एक बड़ा फैसला लिया है. बिहार सरकार ने इस साल 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके के लिए एक आदेश जारी किया है. इस आदेश के अनुसार राज्य के सभी जिलों में पटना को छोड़कर जिलाधिकारी ही स्वतंत्रता दिवस के मौके पर तिरंगा फहराएंगे. मतलब साफ है कि इस बार भी जिलों के प्रभारी मंत्रियों को राष्ट्रीय ध्वज फहराने का मौका नहीं मिलेगा.

इसके साथ ही सरकार ने आदेश जारी करते हुए साफ कह दिया है कि स्वतंत्रता दिवस के समारोह स्थलों पर कोरोना प्रोटोकॉल का भी पालन होना चाहिए. प्रदेश में होने वाले स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कैबिनेट सचिवालय ने सभी प्रमंडल और जिलों को गुरुवार को पत्र भेजा है. इस पत्र में साफ कहा गया है कि प्रमंडल में आयुक्त और जिलों में डीएम तिरंगा फहराएंगे. हालांकि इस आदेश में पटना के मुख्य समारोह को छोड़कर बाकी जिलों के लिए यह फैसला लिया गया है.

गणतंत्र दिवस: CM नीतीश ने आवास पर फहराया तिरंगा, बिहारवासियों को दीं शुभकानाएं

कोरोना के प्रोटोकॉल का पालन करते हुए छोटे स्तर पर सीमित संख्या में समारोह के आयोजन का निर्देश दिया गया है. प्रदेश में कम भीड़ के साथ आयोजन करने के लिए भी सभी जिलों को आदेश दिया गया है. अगर स्वतंत्रता दिवस के मौके पर किसी समारोह स्थल पर अधिक भीड़ मिलेगी तो कोरोना प्रोटोकॉल का पालन न होने के लिए कार्रवाई भी हो सकती है. इस लिए सभी समारोह स्थलों पर कोरोना के प्रोटोकॉल का पालन होना चाहिए जिसके लिए पहले ही आदेश जारी कर दिए गए हैं.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें