KV में पहली कक्षा में एडमिशन के लिए ऑनलाइन लॉटरी 23 जून से, टाइम टेबल जारी

Smart News Team, Last updated: Wed, 9th Jun 2021, 9:00 PM IST
  • केन्द्रीय विद्यालय में पहली कक्षा के छात्रों के एडमिशनल के लिए पटना में 23 जून को ऑनलाइन लॉटरी निकाली जाएगी. इस लॉटरी में जिन छात्रों का चयन होगा. उनके अभिभावकों को इसकी सूचना दे दी जाएगी.
पटना में केन्द्रीय विद्यालय में पहली कक्षा में एडमिशन में लिए लॉटरी तीन चरणों में होगी. प्रतीकात्मक तस्वीर

पटना. केवी स्कूलों में पहली कक्षा में एडमिशन के लिए केन्द्रीय विद्यालय संगठन पूरे देश से चयनित छात्रों की लिस्ट एक साथ जारी करेगा. इसके लिए बिहार की राजधानी पटना के केवीएस ऑफिस में 23 जून को दोपहर दो बजे ऑनलाइन लॉटरी निकाली जाएगी. इस लॉटरी सिस्टम में चुने जाने वाले छात्रों के अभिभावकों को जानकारी दी जाएगी. 

केवी स्कूल में पहली कक्षा में एडमिशन के लिए तीन चरणों में लॉटरी निकाली जाएगी. पटना में पहले चरण में लॉटरी 23 जून को निकाली जाएगी. उसके बाद दूसरे चरण में लॉटरी 30 जून और अंतिम चरण में 5 जुलाई को लॉटरी निकाली जाएगी. केन्द्रीय विद्यालय में एडमिशन के लिए पहले लॉटरी 19 अप्रैल को निकाली जानी थे लेकिन बढ़ते कोरोना संक्रमण की वजह से स्थगित कर दिया गया था.

पटना में शुरू हुआ 24 घंटे टीकाकरण केंद्र, वैक्सीन लगवाने पहुंचे लोग, देंखे तस्वीरें

मिली जानकारी के अनुसार, अगर केवी स्कूलों में सीटें नहीं भरती हैं तो 8 जुलाई को नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा. जिसके बाद रजिस्ट्रेशन फॉर्म 8 जुलाई से 12 जुलाई तक मिलेंगे. चयनित छात्रों का नाम 13 जुलाई को जारी किया जाएगा. एडमिशन की प्रक्रिया 13 जुलाई से 16 जुलाई तक होगी. इसके अलावा हाईस्कूल के रिजल्ट जारी होने के बाद केवी स्कूलों में 11वीं के एडमिशन की प्रक्रिया 10 दिन में शुरू हो जाएगी. पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन होगी.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें