KV में पहली कक्षा में एडमिशन के लिए ऑनलाइन लॉटरी 23 जून से, टाइम टेबल जारी
- केन्द्रीय विद्यालय में पहली कक्षा के छात्रों के एडमिशनल के लिए पटना में 23 जून को ऑनलाइन लॉटरी निकाली जाएगी. इस लॉटरी में जिन छात्रों का चयन होगा. उनके अभिभावकों को इसकी सूचना दे दी जाएगी.

पटना. केवी स्कूलों में पहली कक्षा में एडमिशन के लिए केन्द्रीय विद्यालय संगठन पूरे देश से चयनित छात्रों की लिस्ट एक साथ जारी करेगा. इसके लिए बिहार की राजधानी पटना के केवीएस ऑफिस में 23 जून को दोपहर दो बजे ऑनलाइन लॉटरी निकाली जाएगी. इस लॉटरी सिस्टम में चुने जाने वाले छात्रों के अभिभावकों को जानकारी दी जाएगी.
केवी स्कूल में पहली कक्षा में एडमिशन के लिए तीन चरणों में लॉटरी निकाली जाएगी. पटना में पहले चरण में लॉटरी 23 जून को निकाली जाएगी. उसके बाद दूसरे चरण में लॉटरी 30 जून और अंतिम चरण में 5 जुलाई को लॉटरी निकाली जाएगी. केन्द्रीय विद्यालय में एडमिशन के लिए पहले लॉटरी 19 अप्रैल को निकाली जानी थे लेकिन बढ़ते कोरोना संक्रमण की वजह से स्थगित कर दिया गया था.
पटना में शुरू हुआ 24 घंटे टीकाकरण केंद्र, वैक्सीन लगवाने पहुंचे लोग, देंखे तस्वीरें
मिली जानकारी के अनुसार, अगर केवी स्कूलों में सीटें नहीं भरती हैं तो 8 जुलाई को नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा. जिसके बाद रजिस्ट्रेशन फॉर्म 8 जुलाई से 12 जुलाई तक मिलेंगे. चयनित छात्रों का नाम 13 जुलाई को जारी किया जाएगा. एडमिशन की प्रक्रिया 13 जुलाई से 16 जुलाई तक होगी. इसके अलावा हाईस्कूल के रिजल्ट जारी होने के बाद केवी स्कूलों में 11वीं के एडमिशन की प्रक्रिया 10 दिन में शुरू हो जाएगी. पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन होगी.
अन्य खबरें
पटना के थाने में बाबा रामदेव के खिलाफ केस, IMA सचिव ने FIR दर्ज कराया
पटना में वैक्सीन लगवाने वाले 10 हजार लोगों की तलाश कर रही टास्क फोर्स, ये है वजह
पटना में 24 घंटे होगा कोरोना वैक्सीनेशन, इन केंद्रो पर दिन-रात लगेगा टीका
जून की इन तारीखों में रद्द रहेगी पटना जम्मू तवी स्पेशल समेत कई ट्रेन, लिस्ट