अब एक क्लिक में सुलझेंगे जमीन से जुड़े मामले, ऑनलाइन म्यूटेशन की वेबसाइट सुधरी
- जमीन से जुड़े मामलों को अब बिहार के लिए लोग एक क्लिक पर सुलझा पाएंगे. राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने ऑनलाइन म्यूटेशन के लिए बनी साइट में सुधार करके इसे री-लांच किया है. इस साइट में को लेकर पहले कई तरह की शिकायतें आ रही थीं लेकिन विभाग ने उन्हें सुधारने का प्रयास किया है.

पटना. बिहार में अब आसानी से आम लोग जमीन से जुड़े मामलों को मोबाइल पर सुलझा सकेंगे. राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने ऑनलाइन म्यूटेशन के लिए एक वेबसाइट बनाई थी. इस वेबसाइट में शिकायत मिल रही थी कि लोगों को अपनी जमाबंदी देखने में दिक्कत हो रही है. इस वेबसाइट को अब सुधार के बाद री-लांच किया गया है. जिसके बाद आम लोग अब आसानी से विभाग की ऑनलाइन सेवाएं प्राप्त कर सकेंगे. इस वेबसाइट से म्यूटेशन के अलावा इससे जुड़े हर तरह के विवाद का निबटारा जल्द ही ऑनलाइन माध्यम से होगा. वेबसाइट biharbhumi.bihar.gov.in का इस्तेमाल करके आम लोगों की जमीन से जुड़ी समस्याओं का निबटारा हो सकेगा.
ऑनलाइन म्यूटेशन के लिए बनी इस वेबसाइट के रीलांच के मौके पर शनिवार को समारोह आयोजित किया गया था. जिसमें विभागीय मंत्री राम सूरत राय ने कहा कि ऑनलाइन म्यूटेशन की शुरुआत 2017 में हुई. तभी से ही इस सॉफ्टवेयर में सुधार की आवश्यकता महसूस हो रही थी. वेबसाइट की धीमी स्पीड के कारण डॉक्यूमेंट को अपलोड करने में बिना वजह देरी होती थी. साथ ही आवेदन को ट्रैक करने में भी काफी परेशानी होती थी. अब इसके सॉफ्टवेयर में सुधार कर दिया गया है. सुधार के बाद इस वेबसाइट को मोबाइल फ्रेंडली बनाया गया है. जिससे लोग अब आसानी से मोबाइल से विभाग की सुविधाएं पा सकेंगे.
1 अगस्त से लागू होंगे ये नियम, ATM से लेकर राशन कार्ड तक हो रहे ये बदलाव
अपर मुख्य सचिव विवेक कुमार ने बताया कि विभाग की वेबसाइट में आने वाले समय में भी सुधार होते रहेंगे. उन्होंने कहा कि आज के दौर का मूल मंत्र है कि काम करने में आसानी हो. आम जनता का काम बिना किसी परेशानी के पूरा हो जाए, इसी में हमारी सफलता है. हम अपने अनुभवों से आगे भी सीखेंगे और वेबसाइट में सुधार करते रहेंगे. वहीं एनआईसी के राज्य सूचना विज्ञान पदाधिकारी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि यह सॉफ्टवेयर झारखंड से लिया गया था. जिसमें बिहार की जरूरतों के हिसाब से सुधार करके अब इसे पूरी तरह से राजस्व एवं भूमि सुधार के लिए बना दिया गया है. बता दें कि एनआईसी ऑनलाइन म्यूटेशन के लिए सॉफ्यवेयर बनाने से लेकर उसके रख-रखाव का काम देखने वाली भारत सरकार की एजेंसी है.
अन्य खबरें
UP Lekhpal Recruitment: जानें यूपी लेखपाल भर्ती में भी होगा फिजिकल टेस्ट, फुल डिटेल्स
बसपा MLA सुखदेव राजभर का राजनीति से संन्यास, अखिलेश-मायावती को लिखा पत्र
झारखंड में सोमवार से खुलेंगे कोचिंग सेंटर, स्कूलों को आदेश का इंतजार