बिहार जाने वाली 14 जोड़ी ट्रेनों के परिचालन का रेलवे ने किया विस्तार, यहां देखें लिस्ट

Smart News Team, Last updated: Sun, 9th May 2021, 11:27 AM IST
  • बिहार जाने वाली 14 ट्रेनों के परिचालन में विस्तार किया गया है. जिसको लेकर पूर्व मध्य रेल के मुख्य यात्री परिचालन प्रबंधक ने इससे सम्बंधित सूचना भी जारी कर दी है.
बिहार जाने वाली 14 जोड़ी ट्रेनों के परिचालन का रेलवे ने किया विस्तार यहां देखें लिस्ट

पटना. भरतीय रेलवे की तरफ से बिहार जाने वाली 14 ट्रेनों के परिचालन में विस्तार कर दिया गया है. जिन्हें पहले ही की तरह पूर्व मध्य रेलवे की तरफ से इन ट्रेनों का संचालन पहले के ही रूट और समय के साथ ही चलाया जाएगा. जिसको लेकर पूर्व मध्य रेल के मुख्य यात्री परिचालन प्रबंधक ने इससे सम्बंधित सूचना भी जारी कर दी है. जिसके अनुसार ही 14 जोड़ी ट्रेनों का विस्तार किया गया है. 

विस्तार किए गए ट्रेनों में दानापुर उधना स्पेशल ट्रेन 09011 को उधना से 10 मई और दानापुर से 12 मई को चलाई जाएगी. वही मुंबई सेंट्रल समस्तीपुर मुंबई सेंट्रल ट्रेन 09049/09050 को मुंबई सेंटल से 8, 10, 11 और 13 मई को चलाया जाएगा. साथ ही समस्तीपुर से इसे 10, 12, 13 और 15 मई को मुम्बई के लिए रवाना होगी.

पप्पू यादव का BJP सांसद पर गंभीर आरोप, कहा- एंबुलेंस से हो रहा बालू ढोने का काम

उधर बांद्रा टर्मिनल बरौनी जंक्सन बांद्रा टर्मिनल स्पेशल ट्रेन 09061/09062 को बांद्रा से 10 मई और बरौनी से 13 मई को चलाया जाएगा. वही मुंबई सेंट्रल भागलपुर मुंबई सेंट्रल स्पेशल ट्रेन 09117/09118 मुंबई से 7 मई और भागलपुर से 10 मई को चलाई जाएगी. 

साथ ही बड़ोदरा जंक्सन दानापुर बड़ोदरा स्पेशल ट्रेन 09129/09130 को बड़ोदरा से 10 मई को रवाना किया जाएगा जबकि दानापुर से 11 मई को चलाई जाएगी. साथ ही मुम्बई सेंट्रल भागलपुर मुंबई सेंट्रल स्पेशल ट्रेन 09175/09176 को मुम्बई सेंट्रल से 9 मई को जबकि भागलपुर से 11 मई को रवाना किया जाएगा.

पटना की बेऊर जेल में कैदी के सुसाइड से मचा हड़कंप, दो कर्मचारी निलंबित

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें