शराबबंदी पर विपक्ष ने सदन में किया हंगामा, RJD ने की CM नीतीश के इस्तीफे की मांग
- शराबबंदी को लेकर बुधवार को बिहार विधानसभा में विपक्ष ने हंगामा किया और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का इस्तीफे की मांग की. राजद विधायकों ने सदन में कहा कि बिहार में शराबबंदी पूरी तरह से फेल है.

पटना. बिहार विधानसभा में बुधवार को विपक्ष ने शराबबंदी को लेकर जमकर हंगामा किया. शराबबंदी को लेकर राजद विधायकों ने सदन में नीतीश सरकार पर निशाना साधा. राजद विधायकों ने आरोप लगाया कि राज्य में शराबबंदी पूरी तरह से फेल हो चुकी है. हंगामे करते हुए राजद विधायक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इस्तीफे की मांग कर रहे थे. इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा राजद विधायकों को शांत कराने में जुटे रहे.
राजद विधायक ललित यादव ने बुधवार को प्रश्नकाल शुरू होने से पहले शराबबंदी का सवाल उठाया. उन्होंने मांग करते हुए कहा कि सदन को स्थगित हो जाए. राजद विधायकों ने कहा कि मीडिया में ये खबर चल रही है कि बिहार में समानांतर शराब की सप्लाई हो रही है. ये कहकर राजद के सारे सदस्य खड़े हो गए और हंगामा करने लगे. राजद ने उत्पाद मंत्री से इस्तीफे की मांग की.
बिहार: जिस घर में मिलेगी शराब की खेप वहां खुलेगा थाना, माफियाओं पर होगी कार्रवाई
कांग्रेस विधायक अजीत शर्मा ने कहा कि यदि राज्य सरकार शराबबंदी को पूरी तरह से लागू नहीं कर पा रही है तो शराब के दाम तीन गुना बढ़ाकर इसकी बिक्री शुरू की जाए. अवैध शराब से बिहार का पैसा दूसरे राज्यों में जा रहा है. शराबबंदी कानून को पूरी सख्ती से लागू करने और अवैध रूप से बिक रही शराब मामले में सरकारी पदाधिकारियों पर कार्रवाई को लेकर विपक्ष ने वेल में जोरदार हंगामा किया.
पटना के थाने में चूहों की कारस्तानी, मालखाने में रखी लाखों की शराब उड़ाई
विधानसभा में हंगामे के दौरान विधानसभा अध्यक्ष विपक्ष को शांत कराने में जुटे रहे. उन्होंने कहा कि सदन सहमत होगा तो शराबबंदी को लेकर अलग से डिबेट कराएंगे. विधानसभा अध्यक्ष ने सदन में कहा कि आप लोगों का सवाल काफी महत्वपूर्ण है और हम आपकी बात सुनेंगे लेकिन विपक्ष लगातार हंगामा करता रहा.
अन्य खबरें
शराबबंदी के बावजूद मुजफ्फरपुर में जहरीली शराब से हुई दो युवकों की मौत, छह गंभीर
नीतीश की दो टूक- बिहार में शराबबंदी जारी रहेगी, दारूबाज नशामुक्ति केंद्र जाएं
शराबबंदी के सवालों पर प्रतिक्रिया देते हुए CM नीतीश बोले- कुछ लोग कर रहे गड़बड़
पटना: शराबबंदी पर प्रशासन सख्त, शराब मिलने पर मकान और दुकान होगी नीलाम