विपक्षी MLA का विरोध- विधानसभा परिसर में किया दूसरा सदन, समानांतर कार्यवाही की
- बिहार विधानसभा परिसर में विपक्ष के विधायक विधायकों ने विधानसभा परिसर में एक समानांतर सदन की कार्यवाही शुरू की है. इस सदन में सभा अध्यक्ष राजद विधायक भूदेव चौधरी को बनाया गया है. सभी विधायक भूदेव चौधरी से पटना के डीएम एसपी को बर्खास्त कराने का निर्देश देने की मांग कर रहे हैं.

पटना- बिहार विधानसभा परिसर में विपक्ष के विधायक विधायकों ने विधानसभा परिसर में एक समानांतर सदन की कार्यवाही शुरू की है. इस सदन में सभा अध्यक्ष राजद विधायक भूदेव चौधरी को बनाया गया है. सभी विधायक भूदेव चौधरी से पटना के डीएम एसपी को बर्खास्त कराने का निर्देश देने की मांग कर रहे हैं.
बताते चलें कि विपक्षी विधायक मंगलवार को हुई पुलिसिया कार्रवाई में दोषी अधिकारियों पर प्राथमिकी दर्ज करने की मांग कर रहे हैं. प्रदर्शन कर रहे विपक्षी विधायकों का कहना है कि पटना के जिलाधिकारी समेत तमाम दोषी पुलिसकर्मियों को बर्खास्त किया जाए.
विधानसभा में आंखों पर काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन कर रहे विपक्षी MLA, देखें फोटो
बता दें कि मंगलवार को बिहार विधानसभा के अंदर पुलिस पत्र पास करवाने को लेकर सत्तापक्ष और विपक्षी विधायकों के बीच जमकर धक्का-मुक्की हुई. जिसमें कई विधायकों के घायल होने की खबर है. आरजेडी के नेताओं का कहना है कि जब तक बर्खास्तगी नहीं होगी, तब तक विपक्ष सदन का बॉयकाट करता रहेगा.
तेजस्वी यादव का बड़ा आरोप- मुझपर हुआ जानलेवा हमला, पत्थर लगने से एक साथी घायल
बिहार विधानसभा में पुलिस बिल पास, तेजस्वी यादव बोले- काला कानून लागू
राबड़ी देवी का CM नीतीश पर हमला- कैसे महिला विधायक को घसीटवाया, साड़ी भी खुल…
अन्य खबरें
पटना: सरिस्ताबाद में मिले एक ही परिवार के 8 लोग कोरोना संक्रमित
वेस्ट टू वंडर थीम पर पटना को खूबसूरत बना रहा निगम, पुरानी चीजों से बनाई कलाकृति
राबड़ी देवी का CM नीतीश पर हमला- कैसे महिला विधायक को घसीटवाया, साड़ी भी खुल…
राहुल गांधी का नीतीश कुमार पर निशाना- मुख्यमंत्री पूरी तरह RSS-BJP मय हो गए