मंत्री रामसूरत राय के इस्तीफे की मांग पर विधानसभा में विपक्ष का जोरदार हंगामा

Smart News Team, Last updated: Sat, 13th Mar 2021, 4:12 PM IST
  • मंत्री रामसूरत राय के स्कूल में शराब मिलने के आरोप के बाद उनके इस्तीफे को लेकर बिहार विधानसभा में विपक्ष ने जमकर हंगामा किया. इस दौरान उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के बीच खूब जवाबी हमले हुए.
विधानसभा स्पीकर के कमरे के बाहर विपक्ष का धरना

पटना: कोरोना जांच के आंकड़ों में गड़बड़ी और मंत्री रामसूरत राय के स्कूल में शराब मिलने के आरोप के बाद उनके इस्तीफे को लेकर बिहार विधानसभा में विपक्ष ने जमकर हंगामा किया. इस दौरान उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के बीच खूब जवाबी हमले हुए. विधानसभा स्पीकर द्वारा नेता प्रतिपक्ष को बोलने का मौका न देने से नाराज़ विपक्षी दल के सदस्य सदन से बाहर आकर स्पीकर के कक्ष के बाहर धरने पर बैठ गए.

दरअसल प्रश्नकाल से पहले ही आरजेडी ने राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री रामसूरत राय के मामले में हंगामा करना चालू कर दिया था. सदन में बोलते हुए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि उनके पास रामसूरत राय का भाई से संबंध को लेकर साक्ष्य है और वो उसे सदन में रखना चाहते हैं. बस इसी बात पर उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने तीखे सुर में कहा कि ऐसे सदन नहीं चलेगा. उन्होंने कहा कि किसी एक के लिए सदन नहीं है.

RLSP-JDU में विलय की तैयारी, नीतीश कुमार का हाथ थाम सकते हैं उपेंद्र कुशवाहा

जब तेजस्वी यादव ने ये मामला उठाया तो उन्हें बाद में समय दिए जाने की बात कही गई. तेजस्वी फिर खड़े हुए लेकिन तब भी उन्हें बोलने का मौका नहीं मिला. इस पर तेजस्वी ने नाराजगी जताते हुए पूरे विपक्ष के साथ सदन से वॉकआउट कर दिया. विपक्ष के सदस्य विधानसभा स्पीकर के कक्ष के बाहर धरने पर बैठ गए और नारेबाजी करने लगे.

बिहार सरकार छात्रों को साइकिल के लिए देगी पैसे, 458 करोड़ रुपए किए गए जारी

इससे पहले आज सुबह भी राबड़ी आवास पर मीडिया से मुखातिब होकर तेजस्वी यादव ने मंत्री रामसूरत राय की बर्खास्तगी की मांग की थी. तेजस्वी यादव ने कहा था कि मुख्यमंत्री ने घोषणा की थी कि जिस भवन में भी शराब मिलेगी वहां थाना खोला जाएगा, लेकिन वहां अभी तक थाना नहीं खुला. उन्होंने कहा कि इस मामले में जिस अमरेंद्र को जेल भेजा गया, उसके भाई अंशु ने कहा कि स्कूल में शराब का ट्रक आने की सूचना उसके भाई ने ही थाने को दी थी. बावजूद इसके उसे ही जेल भेजा गया.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें