पंचायत की सरकार अब बेटियों के हाथ, कॉलेज, घर और गांव को ऐसे संभाल रहीं साथ
- बिहार में पंचायत चुनाव लड़ने वाली 21 से 25 साल की बेटियों ने रिकॉर्ड जीत हासिल की. पंचायत में जेंडर समानता पर काम करने के वादे के साथ खुद बन रही सशक्त. पंचायत चुनाव में 50% आरक्षण मिलने के बाद महिलाएं अधिकार से वंचित है. इसी खाई को पाटने के लिए उसने पति और ससुर को मनाया और पंचायत चुनाव लड़ी. कॉलेज की पढ़ाई के साथ पंचायत सरकार की मुखिया बनने की यह कहानी बिहार बेटियों की है.

पटनाः उम्र 21 साल और पंचायत संभालने का जुनून. घर की जिम्मेदारी कॉलेज की पढ़ाई के साथ पंचायत सरकार की मुखिया बनने की यह कहानी नीतू कुमारी की है. खुशबूपुर हरदास बिगहा की मुखिया बनी नीतू कुमारी गंगा देवी कॉलेज में बीकॉम अंतिम वर्ष की छात्रा है. 11 महीना पहले उनकी शादी हुई है. वह बताती है कि शादी के बाद जब ससुराल गई तो देखा कि गांव की महिलाएं सामाजिक, आर्थिक और स्वास्थ्य के क्षेत्र में उपेक्षित है. लड़कियों को आगे बढ़ने का मौका नहीं मिलता है. समाज में लड़का लड़की के बीच बहुत बड़ी खाई है. पंचायत चुनाव में 50% आरक्षण मिलने के बाद महिलाएं अधिकार से वंचित है. इसी खाई को पाटने के लिए उसने पति और ससुर को मनाया और पंचायत चुनाव लड़ी. चुनाव में दो हजार से अधिक मतों से जीतकर मुखिया बनी. वह बताती है कि मुखिया बनकर पंचायत में जेंडर समानता पर काम करेगी. उनकी कोशिश होगी कि पंचायत का कोई भी गरीब शिक्षा से, स्वास्थ्य सेवा से और बिना घर से वंचित न रहे.
पालीगंज के जरखा पंचायत की वार्ड सदस्य बनी अमृता देवी महज 25 साल की है. अभी रामनारायण सिंह कॉलेज, अरवल में बीए पार्ट वन की छात्रा है.अमृता बताती है कि वह पंचायत में नली, गली हो या फिर ग्राम सभा सभी जगह महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने पर जोर देगी. पालीगंज की कटका पैगंबरपुर पंचायत की वार्ड सदस्य बेबी देवी की उम्र 24 साल है. वह भी स्नातक पहले वर्ष की छात्रा है. बेबी देवी बताती है कि पंचायतों में सारी सुविधा मुहैया हो जाए तो विकास से कोई रोक नहीं सकता. वह पंचायत सदस्य के तौर पर विकास कार्यों में भागीदारी निभाएगी.
पटना प्रशासन का नया प्लान, छठ पूजा पर घरों तक गंगाजल पहुंचाने के लिए लगेंगे 45 टैंकर
पालीगंज में 25 साल के कम उम्र की 7 प्रतिनिधि
मिली जानकारी के अनुसार, सिर्फ पालीगंज में सात ऐसी महिला पंचायत प्रतिनिधि और मुखिया है. जिनकी उम्र 25 साल से कम है. पंचायत में काम के साथ पढ़ाई की दर्जी दे रही है.
अन्य खबरें
पटना में छठ के लिए गंगा घाट पर तैयारी शुरू, DM चंद्रशेखर सिंह ने निरीक्षण किया
दोस्तों के संग गंगा में नहाने गया लड़का डूबा, घाट से घबरा कर भागे दोस्त
Patna Bomb Blast Case: गांधी मैदान रैली सीरियल ब्लास्ट दोषियों को आज होगी सजा
मोतिहारी के थाने शिकायत करने पहुंची रांची की श्रेया की मौत, दहेज प्रताड़ना का मामला
रेलवे की सौगात: छठ पर्व में पटना से पुरी और दुर्ग के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन