पटना: स्वास्थ्य केंद्र के कबाड़ में मिला 36 ऑक्सीजन सिलेंडर, पप्पू यादव ने कसा तंज, जानें क्या कहा
- पटना के गर्दनीबाग स्वास्थ्य सेवा केंद्र के कबाड़ में 36 सिलेंडर मिला. जिसके बाद पप्पू यादव ने तंज सकते हुए कहा कि यह भी उजागर कर रहे हैं तो हम पर ही कर दीजिए केस. कर लीजिए गिरफ्तार.

पटना. जबसे कोरोना की दूसरी लहर शुरू हुआ तबसे बड़ी संक्या में लोग रोज कोविड संक्रमित हो रहे है. जिसके कारण अस्पतालों में मरीजों को बेड भी बड़ी मशक्कत के बाद मिल रहा है. वही अगर बीएड मिल जा रहा है तो ऑक्सीजन की कमी के कारण कई लोगों की जान चली जा रही है. ऐसे में बिहार की राजधानी पटना के एक स्वास्थ्य सेवा केंद्र के कबाड़ में 36 सिलेंडर पड़े हुए मिले है. जिसके बाद से स्वास्थ्य विभाग के ऊपर सवाल उठने शुरू हो गए है.
वही यह सिलेंडर गर्दनीबाग के स्वास्थ्य सेवा केंद्र के परिसर में कबाड़ से बरामद हुए हैं. जिसके बाद जब इस मामले पर अस्पताल प्रशासन से पूछा गया तो उन्होंने इसका जवाब देने से मना कर दिया. वही दूसरी तरफ डीएम चंद्रशेखर सिंह ने इस मामले पर कहा कि सभी सिलेंडर अस्पताल का है. साथ ही उन्होंने बताया कि हमारे पास सिलेंडर की कमी नहीं है. दिक्कत इस चीज की है कि हम उसकी रिफलिंग कैसे करे.
8 कोविड सेंटरों में बेड खाली फिर भी मरीज भर्ती करने से कर रहे मना, जानिए वजह
इसके साथ ही डीएम ने बताया कि लापरवाही कही पर भी नहीं किया जा रहा है. ऐसे खाली सिलेंडर हजरों की संख्या में हमारे पास पड़े हुए है. जैसे जैसे ऑक्सीजन का प्रोडक्शन बढ़ रहा है वैसे वैसे सिलेंडर को रिफिल करके उपयोग में लाया जा रहा है. साथ ही बताया कि ऑक्सीजन के प्रोडक्शन को धीरे धीरे बढ़ाया जा रहा है.
पटना कंकड़बाग थाने के पास सरकारी अस्पताल में इतना ऑक्सीजन सिलेंडर कबाड़ में फेंका हुआ है।
— Pappu Yadav (@pappuyadavjapl) May 9, 2021
जहां एक-एक ऑक्सीजन सिलेंडर के लिए लोग तड़प-तड़प कर जान दे रहे हैं, वहां यह हाल है। इसके लिए किस पर मुकदमा होना चाहिए?
यह भी उजागर कर रहे हैं तो हम पर ही कर दीजिए केस। कर लीजिए गिरफ्तार! pic.twitter.com/0qknTP7QFs
कोरोना काल में कालाबाजारी और मनमानी करने वालों पर नीतीश सरकार सख्त
वही पटना के गर्दनीबाग में सिलेंडर मिलने के बाद इस मामले पर पप्पू यादें ने ट्वीट कर तंज कसा है. जिसमे उहोंने लिखा कि पटना कंकड़बाग थाने के पास सरकारी अस्पताल में इतना ऑक्सीजन सिलेंडर कबाड़ में फेंका हुआ है. जहां एक-एक ऑक्सीजन सिलेंडर के लिए लोग तड़प-तड़प कर जान दे रहे हैं, वहां यह हाल है. इसके लिए किस पर मुकदमा होना चाहिए? यह भी उजागर कर रहे हैं तो हम पर ही कर दीजिए केस. कर लीजिए गिरफ्तार.
अन्य खबरें
पटना: कोरोना संक्रमित से एक बेड के लिए 50 हजार रुपए, संचालक के खिलाफ FIR
दुखद: पटना यूनिवर्सिटी में कोरोना का कहर जारी, दो और प्रोफेसरों का हुआ निधन
पटना एयरपोर्ट से दिल्ली की 4 और मुंबई की एक फ्लाइट सोमवार को रहेगी रद्द
पटना में कम हो रहा कोरोना का कहर, 1646 नए कोविड मामले, जानें बिहार का हाल