बिहार में सरस्वती पूजा के लिए कड़े इंतजाम, पुलिस के साथ अर्धसैनिक बल भी तैनात
- विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए बिहार सरकार ने केंद्र सरकार से अर्धसैनिक बल की तीन कंपनी की मांग की है. इस दौरान पुलिस मुख्यालय तैयारियों को लेकर काफी सचेत दिख रहा है. वहीं अर्धसैनिक बल के साथ ही रिसर्व फोर्स का इस्तेमाल किया जाएगा. सुरक्षा इंतजामों की जानकारी को लेकर पुलिस बैठक कर चुकी है.

पटना. सरस्वती पूजा पर विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए बिहार सरकार ने केंद्र सरकार से अर्धसैनिक बल की तीन कंपनी की मांग की है. इस दौरान पुलिस मुख्यालय तैयारियों को लेकर काफी सचेत दिख रहा है. वहीं अर्धसैनिक बल के साथ ही रिसर्व फोर्स का इस्तेमाल किया जाएगा. सुरक्षा इंतजामों की जानकारी को लेकर पुलिस बैठक कर चुकी है. सरस्वती पूजा के लिए 15 से 19 फरवरी तक अर्द्धसैनिक बलों की प्रतिनियुक्ति की जाएगी.
बिहार सरकार ने सरस्वती पूजा के लिए जिन तीन कंपनी अर्द्धसैनिक बल की मांग की है उसमें रैफ कंपनी भी है. बिहार में एक कंपनी रैफ फिलहाल मुजफ्फरपुर में है. इसके अलावा जमशेदपुर से कंपनी रैफ से भेजी जाएगी. अगर बिहार को तीन कंपनी अर्धसैनिक बल मिलते हैं तो इन्हें पटना के साथ भागलपुर, दरभंगा और सीतामढ़ी में से किन्हीं दो जिलों में प्रतिनियुक्त किये जाएंगे. इसके अलावा भी कहीं अगर जरूरत पड़ती हैं तो इन्हें भेजा जाएगा.
पटना MP रवि शंकर प्रसाद का ऐलान- बिहार में जल्द बनेगा टेक्सटाइल पार्क
सरस्वती पूजा के लिए 15 से 19 फरवरी तक अर्धसैनिक बलों की नियुक्ति की जाएगी. बिहार सरकार ने केंद्र सरकार से पांच दिनों के लिए अर्धसैनिक बलों की मांग की है. इसके अलावा सुरक्षा इंतजामों को देखते हुए रिजर्व पुलिस को भी जिलों में नियुक्त किया जाएगा. किसी भी तरह की अव्यवस्था होने पर इनसे निपटा जा सके इसकी पूरी तैयारी की जा रही है.
बिहार में कंडक्टर को लाइसेंस लेना अनिवार्य, फिर भी सिर्फ 10 कंडक्टरों के पास लाइसेंस
अन्य खबरें
बिहार पंचायत चुनावः EC का निर्देश- समय पर पूरी हो वोटर लिस्ट में संशोधन प्रक्रिया
बिहार में कंडक्टर को लाइसेंस लेना अनिवार्य, फिर भी सिर्फ 10 कंडक्टरों के पास लाइसेंस
पटना MP रवि शंकर प्रसाद का ऐलान- बिहार में जल्द बनेगा टेक्सटाइल पार्क
उत्तराखंड में टूटा ग्लेशियर, बिहार में अलर्ट जारी, अधिकारियों को दिए गए निर्देश