पशुपति पारस ने चिराग पासवान को दिया एक और झटका, वीणा देवी को बनाया LJP संसदीय बोर्ड का अध्यक्ष
- लोक जनशक्ति पार्टी में हुई दरार के बाद लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने जमुई के सांसद और LJP नेता चिराग पासवान को एक और झटका दिया है. पशुपति कुमार पारस ने सांसद वीणा देवी को पार्टी के संसदीय बोर्ड का अध्यक्ष बनाया है.
पटना. बिहार की राजनतीतिक पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) को लेकर एक और बड़ी खबर सामने आई है. जुमई सांसद और लोजपा नेता चिराग पासवान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. दिवंगत नेता रामविलास पासवान के बेट चिराग को उनके चाचा पशुपति कुमार पारस ने एक और झटका दिया है. लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने चिराग पासवान को पहले तो लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और फिर संसदीय दल के नेता के पद से हटाया था अब उन्हें सदीय बोर्ड के अध्यक्ष पद से भी हटा दिया है. LJP राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने लोजपा के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष की जिम्मेदारी सांसद वीणा सिंह को दी है. पहले खबर थी कि वीणा सिंह लोजपा चिराग पासवान गुट में शामिल हो सकती हैं. हालांकि अब यह साफ हो गया है कि वीणा सिंह चिराग गुट से अलग हैं.
वीणा देवी बिहार की वैशाली सीट से लोकसभा सांसद हैं और वह लोजपा में इकलौती महिला सांसद हैं. वीणा सिंह उंची जाति से ताल्लुक रखती है. वीणा देवी के पति दिनेश कुमार भी राजनीति से ताल्लुक रखते हैं, वह बिहार की मुजफ्फरपुर सीट से विधायक रह चुके हैं. पशुपति कुमार पारस ने वीणा देवी को संसदीय बोर्ड का अध्यक्ष बनाकर एक ऐसा कार्ड फेंका है जिसमें महिला सशक्तीकरण और अगड़ी जाति भी आ जाए. जब वीणा देवी को लोजपा के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई तो उस समय केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस के साथ सांसद प्रिंस राज और चंदन कुमार भी मौजूद थे.
रामजतन सिन्हा, वीणा शाही लोजपा चिराग पासवान गुट में शामिल हो सकते हैं
बता दें कि इस समय चिराग पासवान बिहार में जनआशीर्वाद यात्रा पर निकले हुए हैं. चिराग की जनआशीर्वाद यात्रा को लेकर लोजपा प्रवक्ता चंदन सिंह ने कहा था कि उन्हें जनता का भरपूर प्यार और आशीर्वाद मिल रहा है. हालांकि वहीं उनके चाचा पशुपति कुमार पारस इस समय अपनी पार्टी के नेताओं को एकजुट करने में लगे हुए हैं. वहीं इस समय लोजपा बिहार पंचायत चुनाव में भी अपनी पार्टी को मजबूत करने के लिए तैयारी में जुटी हुई है.
अन्य खबरें
पटना: सीएमएस एटीएम कैश वैन से 16 लाख रुपये पैसा लेकर भागा ड्राइवर, जांच में जुटी पुलिस
JDU के मीडिया सेल अध्यक्ष ने दिया इस्तीफा, कहा नहीं कर सकते आत्मसम्मान के साथ सम
पेट्रोल डीजल 2 सितंबर: पटना, पूर्णिया, गया, मुजफ्फरपुर, भागलपुर मे ऐसे बदले तेल के दाम
जयप्रकाश यूनिवर्सिटी में पॉलिटिकल साइंस पीजी कोर्स से जेपी बाहर, सिलेबस से लोहिया भी आउट