पाटलिपुत्र विवि का घाटे का बजट पारित, एक सप्ताह में लंबित नतीजे होंगे प्रकाशित

Smart News Team, Last updated: Sat, 16th Jan 2021, 3:08 PM IST
  • पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. सुरेंद्र प्रताप सिंह ने सिंडिकेट की बैठक में शिक्षकों और अन्य कर्मचारियों के वेतन आदि के लिए 40 लाख रुपए और रिसर्च वर्क के लिए 50 करोड़ रुपए का बजट में प्रावधान किया. रिसर्च वर्क में शिक्षकों और स्टूडेंट्स को आर्थिक मदद भी दी जाएगी
पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय (फाइल फोटो)

पटना. पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के सिंडीकेट की बैठक कुलपति प्रो. सुरेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में हुई. जिसमें विश्वविद्यालय के सिंडिकेट का 614.8 करोड़ के घाटे का बजट पारित किया गया. कुलपति ने कहा कि बजट में विश्वविद्यालय से संबंद्धता प्राप्त कॉलेजों के शिक्षकों और कर्मचारियों के वेतन व अन्य खर्चों के लिए 40 लाख रुपए और रिसर्च के लिए पहली बार 50 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है.

मीटिंग के दौरान कॉलेजों के नए शुरू किए जाने वाले और वोकेशनल कोर्सों पर चर्चा की गई. इस दौरान कॉलेजों की संबद्धता पर भी विचार चर्चा की गई. कुलपति ने कहा कि सभी पेंडिंग रिजल्ट एक सप्ताह के भीतर प्रकाशित किए जाएं और समय पर परीक्षा का आयोजन और रिजल्ट प्रकाशित करना विश्वविद्यालय की प्राथमिकता में शामिल किया जाए. कुलपति ने कहा कि नई शिक्षा नीति में शोध पर काफी जोर दिया गया है. शोध करने वाले शिक्षकों और स्टूडेंट्स को प्रोत्साहित करने के साथ-साथ उन्हें पुरस्कृत भी किया जाया करेगा.

कल जारी होगा सिमुलतला का प्रारंभिक परीक्षा रिजल्ट, 30 जनवरी को मुख्य परीक्षा

कुलपति प्रो. सिंह ने कहा कि रिसर्च वर्क के लिए 50 करोड़ रुपए की राशि का प्रावधान किया गया है और अगर जरूरत पड़ी तो शिक्षकों और स्टूडेंट्स को शोध के लिए आर्थिक मदद भी दी जाएगी. बैठक में प्रो. राजेंद्र प्रसाद गुप्ता, सीसीडीसी प्रो. मणिबाला, कॉलेज ऑफ कामर्स एंड ऑर्ट्स एंड साइंस के प्राचार्य प्रो. तपन कुमार शांडिल्य, संकाय अध्यक्ष प्रो. केके सिंह, कुलानुशासक प्रो. मनोज कुमार, और डॉ. बीके मंगलम आदि सहित अन्य शिक्षक भी मौजूद रहे.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें