पटना: अगस्त में दर्शकों के लिए खुलेंगे 10 नए पार्क, पानी-वॉशरूम समेत सभी सुविधा

Smart News Team, Last updated: Sat, 27th Jun 2020, 6:03 PM IST
राजधानी पटना में अगस्त महीने से 10 नए पार्क खुलने जा रहे हैं। पार्कों का सौंदर्यीकरण कार्य अंतिम चरण में है।
अगस्त में पटनावासियों को 10 नए पार्क मिलने जा रहे हैं।

पटना: अगस्त में राजधानी पटना के 10 बदहाल पार्क नए रंग रूप के साथ दर्शकों के लिए खुलने जा रहे हैं। तीन करोड़ की लागत के साथ इन पार्कों को विकासित किया जा रहा है। पार्कों का सौंदर्यीकरण कार्य अंतिम चरण में है। ये सभी पार्क शहर के कंकड़बाग और राजेंद्रनगर इलाके में हैं। पार्कों के खुलते ही इलाके में रौनक बढ़ जाएगी।

डीएफओ पटना पार्क प्रमंडल शशिकांत ने कहा कि अगस्त से शहर के दस पार्क दर्शकों के लिए खोले जाएंगे। इन पार्कों को तीन करोड़ की लागत से तेज रफ्तार के साथ तैयार किए जा रहे हैं। पार्कों में हर वर्ग के दर्शकों के लिए सुविधाएं बहाल की जा रही हैं।

सभी पार्कों की नई बाउंड्रीवाल बनाई जा रही है। पार्क की जमीन को पूरी तरह समतल की जा रही है और उसमें घास लगाई जा रही है। लोगों के चलने के लिए नया पाथवे बनाया जा रहा है। इसके साथ ही दर्शकों के बैठने और उनके घूमने के लिए पार्कों में जगह-जगह बेंच और स्ट्रीट लाइट लगाई जा रही हैं। इसके अलावा शैचालय और पानी की सुविधाएं दर्शकों को देने की तैयारी है।

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें