पटना: 15 अगस्त को ट्रैफिक डायवर्जन, रोड बंद, पढ़ें खुली सड़कों की रूट लिस्ट

Smart News Team, Last updated: Fri, 14th Aug 2020, 6:07 PM IST
  • पटना में 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस पर गांधी मैदान में तिरंगा फहराया जाएगा. गांधी मैदान की तरफ जाने वाली सड़कों पर ट्रैफिक डायवर्जन लगाया गया है और कई सड़कें इस दौरान बंद रहेंगी. 
पटना का गांधी मैदान 15 अगस्त के स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए पूरी तरह तैयार है.

पटना. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 15 अगस्त को पटना के गांधी मैदान की तरफ जाने वाली सड़कों पर ट्रैफिक डायवर्जन रहेगा. सुबह 7 बजे से ही पटना के प्रमुख रोड बंद हो जाएंगे. पटना ट्रैफिक पुलिस ने इंडिपेडेंस डे के लिए रूट प्लान जारी कर दिया है जिसे देखकर ही घर से निकलें.

पटना की यातायात व्यवस्था में 15 अगस्त की सुबह 7 बजे से ही बदलाव दिखेगा. प्रमुख सड़कों पर वाहनों की आवाजाही बाधित रहेगी. गांधी मैदान में स्वत्रंता दिवस समारोह के कारण फ्रेजर रोड, डाकबंगला रोड चौराहा, जेपी गोलंबर, एग्जीविशन रोड एरिया में ट्रैफिक बंद रहेगा.

पटना: गांधी मैदान स्वतंत्रता दिवस के लिए तैयार, सीएम नीतीश कुमार फहराएंगे तिरंगा

पटना के एसएसपी और एसपी ट्रैफिक की ओर से बुधवार को जारी आदेश के मुताबिक ट्रैफिक एडवाइजरी का उल्लंघन करने पर कानूनी कार्रवाई होगी. वीआईपी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए राज्यपाल, सीएम, डिप्टी सीएम के आने-जाने के लिए गांधी मैदान के गेट नम्बर 1 पर सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ा दिया गया है. कोरोना के कारण आम लोग भाग नहीं ले सकेंगे.

15 अगस्त को पटना की प्रमुख सड़कों के लिए ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी

- गांधी मैदान में 15 अगस्त समारोह की समाप्ति तक डाक बंगला चौराहा से गांधी मैदान चिल्ड्रेन पार्क तक फ्रेजर रोड का पश्चिमी फ्लैंक बंद रहेगा.

- न्यू डाकबंगला रोड से एसपी वर्मा तक वाहनों की नो एंट्री रहेगी.

- देशरत्न मार्ग से डाकबंगला चौराहा, जेपी गोलंबर से चिल्ड्रेन पार्क होते कारगिल चौक मार्ग तक लोगों और वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी.

- मालवाहक वाहनों पर रोक रहेगी.

- चिरैयाटांड़ दुर्गा मंदिर के पास ऊपर और नीचे से मालवाहक वाहन गोरिया टोली की ओर नहीं जा सकेंगे.

पटना: 15 अगस्त को लेकर गांधी मैदान में परेड अभ्यास, सजा तिरंगा बाजार, देखें फोटो

- मीठापुर आरओबी गोलंबर से मालवाहक वाहन बुद्ध मार्ग तक नहीं जा सकेंगे.

- पटना जंक्शन से आने वाले व्यावसायिक वाहन मुसल्लहपुर हाट होते हुए बारी पथ में खजांजी रोड दक्षिण तक ही जा पाएंगे.

- अति विशिष्ट, विशिष्ट कार्ड धारकों के लिए गांधी मैदान के गेट नंबर 10 से प्रवेश होगा.

- मीडियाकर्मियों के लिए गेट नम्बर 9 से प्रवेश की व्यवस्था की गई है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें