पटना में नहीं थम रहा कोरोना वायरस का कहर, जानिए पूरे बिहार का कोविड-19 अपडेट
- स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, मंगलवार को राजधानी पटना में 6 लोग और पूरे बिहार में 74 लोग कोविड-19 कोरोना वायरस पॉजिटिव मिले हैं।

पटना. बिहार की राजधानी पटना में जानलेवा कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, मंगलवार को राजधानी में 6 लोग कोविड-19 पॉजिटिव मिले जिसके बाद जिले में संक्रमितों की कुल संख्या 318 हो गई है। वहीं पूरे बिहार के 26 जिलों से 76 लोगों में कोरोना का संक्रमण पाया गया। राज्य में कोरोना के संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 6 हजार 736 पहुंच गई है।
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, मंगलवार को सबसे ज्यादा 10 नए कोरोना के मामले बेगूसराय से सामने आए हैं। इसके बाद भागलपुर में 9 केस, समस्तीपुर में 8 केस, अरवल जिले में 7, पटना में 6 और भोजपुर में 5 लोग कोरोना के संक्रमण का शिकार हो गए।
वहीं बिहार के किशनगंज से 3, नवादा से 3, खगड़िया से 3, जहानाबाद से 2, मुजफ्फरपुर से 2, नालंदा से 2, रोहतास से 2 व सुपौल से भी कोरोना के 2 नए मामले सामने आए हैं। जबकि सूबे के अररिया, औरंगाबाद, बांका, दरभंगा, कैमूर, कटिहार, लखीसराय, मुंगेर, पूर्णिया, शिवहर, वैशाली और पश्चिमी चंपारण जिले में 1-1 नए मामलों की पहनचान की गई है।
अन्य खबरें
पटना अनलॉक1: कोरोना की चुनौतियों पर बुधवार को हिन्दुस्तान ई-संवाद से जुड़ें LIVE
पटना: लॉकडाउन खा गया कारोबार, बिजनेस चलाने को पूंजी नहीं है व्यापारियों के पास
पटना: पति को काम पर भेजकर पत्नी ने लगा ली फांसी, सुसाइड की वजह तलाश रही पुलिस