पटना में फूटा कोरोना बम, आज मिले 6 नए मरीज, 8 साल की बच्ची भी संक्रमित

Smart News Team, Last updated: Tue, 9th Jun 2020, 9:26 PM IST
  • बिहार की राजधानी पटना में मंगलवार को 6 कोरोना वायरस संक्रमित मामले सामने आए जिसमें एक आठ साल की बच्ची भी शामिल है।
पटना में कोरोना का हाहाकार लगातार जारी है। मंगलवार को राजधानी में 6 नए संक्रमित मिले हैं।

पटना. कोरोना वायरस का हाहाकार बिहार में जारी है। मंगलवार को राजधानी पटना में 6 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. सभी संक्रमित मामले शहरी क्षेत्र और आसपास के हैं। खास बात है कि इन सभी में एक बच्ची की उम्र महज आठ साल है जो कंकड़बाग इलाके की निवासी है। एक दानापुर का एसएसबी जवान भी पॉजिटिव मिला है। वहीं एक मामला खागौल, एक फुलवारी, एक जक्कनपुर और एक मामला सिपारा इलाके से है।

गौरतलब है कि मंगलवार को पूरे बिहार राज्य में 91 नए कोरोना मरीज मिले। इसके साथ ही संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5 हजार 455 हो गई। प्रदेश के रोहतास में 6, गोपालगंज में 11, नवादा में 12, सारण में 1, बांका में 13, कटिहार में 17, सुपौल में 5, भागलपुर में 2, समस्तीपुर में 1, मधेपुरा में 1, बेगूसराय में 10, मधुबनी में 1, मुंगेर में 5 नए संक्रमित मामले सामने आए हैं।

दूसरी ओर बिहार में प्रखंड क्वारंटाइन सेंटरों से 14 दिनों की अवधि पूरा कर करीब 14 लाख लोग अपने घर की वापसी भी कर चुके हैं। फिलहाल, बिहार में इन ब्लॉक लेवल क्वारंटाइन सेंटरों पर 1.22 लाख लोग शेष हैं। पीआरडी सचिव अनुपम कुमार ने यह जानकारी दी है।

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें