पटना में फूटा कोरोना बम, आज मिले 6 नए मरीज, 8 साल की बच्ची भी संक्रमित
- बिहार की राजधानी पटना में मंगलवार को 6 कोरोना वायरस संक्रमित मामले सामने आए जिसमें एक आठ साल की बच्ची भी शामिल है।

पटना. कोरोना वायरस का हाहाकार बिहार में जारी है। मंगलवार को राजधानी पटना में 6 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. सभी संक्रमित मामले शहरी क्षेत्र और आसपास के हैं। खास बात है कि इन सभी में एक बच्ची की उम्र महज आठ साल है जो कंकड़बाग इलाके की निवासी है। एक दानापुर का एसएसबी जवान भी पॉजिटिव मिला है। वहीं एक मामला खागौल, एक फुलवारी, एक जक्कनपुर और एक मामला सिपारा इलाके से है।
गौरतलब है कि मंगलवार को पूरे बिहार राज्य में 91 नए कोरोना मरीज मिले। इसके साथ ही संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5 हजार 455 हो गई। प्रदेश के रोहतास में 6, गोपालगंज में 11, नवादा में 12, सारण में 1, बांका में 13, कटिहार में 17, सुपौल में 5, भागलपुर में 2, समस्तीपुर में 1, मधेपुरा में 1, बेगूसराय में 10, मधुबनी में 1, मुंगेर में 5 नए संक्रमित मामले सामने आए हैं।
दूसरी ओर बिहार में प्रखंड क्वारंटाइन सेंटरों से 14 दिनों की अवधि पूरा कर करीब 14 लाख लोग अपने घर की वापसी भी कर चुके हैं। फिलहाल, बिहार में इन ब्लॉक लेवल क्वारंटाइन सेंटरों पर 1.22 लाख लोग शेष हैं। पीआरडी सचिव अनुपम कुमार ने यह जानकारी दी है।
अन्य खबरें
ये कैसी नासमझी! पढ़ाई के लिए मां ने लगाई डांट तो बेटी ने खत्म कर ली जीवन लीला
कोरोना काल में डॉक्टरों की मनमानी, सरकार की हिदायत के बाद भी ड्यूटी से रहे गायब
पटना में साइबर ठगी, OLX पर स्कार्पियो का दाम 3.50 लाख देख ललचा मन, हो गया कांड
पटना: 14 दिनों का क्वारंटाइन पूरा कर 14 लाख प्रवासी गए अपने घर, अब 1.22 लाख बचे