फर्जी आईडी पर पटना एयरपोर्ट से मुंबई जा रहे बेगूसराय के 6 लोग गिरफ्तार
- पटना के एयरपोर्ट पर फर्जी आईडी के सहारे मुंबई की फ्लाइट पकड़ने जा रहे 6 लोगों को सीआईएसएफ ने गिरफ्तार किया है। बाद में उन्हें एयरपोर्ट पुलिस के हवाले कर दिया गया।

पटना. राजधानी पटना के एयरपोर्ट पर फर्जी आईडी के सहारे मुंबई की फ्लाइट पकड़ने जा रहे 6 लोगों को केंद्रीय अर्धसैनिक सुरक्षाबलों ने गिरफ्तार कर लिया। सभी आरोपी बेगूसराय जिले के बताए जा रहे हैं। सीआईएसएफ ने इस गिरोह से जुड़े मास्टरमाइंड, दो एजेंट समेत 6 सदस्यों को खूफिया सूचना व जांच के दौरान शक होने पर गिरफ्तार किया है।
मिली जानकारी के अनुसार, इनमें तीन लोग स्पाइसजेट की फ्लाइट से फर्जी आईकार्ड के सहारे मुंबई जाने की फिराक में थे। यात्रियों से पूछताछ के बाद दो एजेंट और उनके एक सहयोगी को पकड़ लिया गया। बाद में सीआईएसएफ ने पकड़े गए सभी आरोपियों को एयरपोर्ट थाना पुलिस के हवाले कर दिया।
पुलिस की जांच के दौरान आरोपियों के पास से फर्जी आईडी कार्ड के अलावा कुछ असली आईडी कार्ड भी मिले हैं, जिनकी जांच की जा रही है। पकड़े गये आरोपियों के खिलाफ एयरपोर्ट थाने की पुलिस ने केस भी दर्ज कर लिया है।
अन्य खबरें
रातभर हुई झमाझम बारिश से डर गया पटना, सड़कों पर जलजमाव, खौफ के साए में बीती रात
पटना में कोरोना ने मचाया हाहाकार, आज कोविड-19 के 25 मरीज मिले, आंकड़ा 350 पार
पटना आज का राशिफल 19 जून: वृश्चिक को फायदा, मेष को नुकसान, अन्य राशियों का हाल
सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामला: सलमान खान-करण जौहर के खिलाफ पटना में केस दर्ज