फर्जी आईडी पर पटना एयरपोर्ट से मुंबई जा रहे बेगूसराय के 6 लोग गिरफ्तार

Smart News Team, Last updated: Fri, 19th Jun 2020, 2:50 PM IST
  • पटना के एयरपोर्ट पर फर्जी आईडी के सहारे मुंबई की फ्लाइट पकड़ने जा रहे 6 लोगों को सीआईएसएफ ने गिरफ्तार किया है। बाद में उन्हें एयरपोर्ट पुलिस के हवाले कर दिया गया।
पटना एयरपोर्ट पर फर्जी आईडी के सहारे मुंबई जाने वाले 6 लोग दबोचे गए।

पटना. राजधानी पटना के एयरपोर्ट पर फर्जी आईडी के सहारे मुंबई की फ्लाइट पकड़ने जा रहे 6 लोगों को केंद्रीय अर्धसैनिक सुरक्षाबलों ने गिरफ्तार कर लिया। सभी आरोपी बेगूसराय जिले के बताए जा रहे हैं। सीआईएसएफ ने इस गिरोह से जुड़े मास्टरमाइंड, दो एजेंट समेत 6 सदस्यों को खूफिया सूचना व जांच के दौरान शक होने पर गिरफ्तार किया है।

मिली जानकारी के अनुसार, इनमें तीन लोग स्पाइसजेट की फ्लाइट से फर्जी आईकार्ड के सहारे मुंबई जाने की फिराक में थे। यात्रियों से पूछताछ के बाद दो एजेंट और उनके एक सहयोगी को पकड़ लिया गया। बाद में सीआईएसएफ ने पकड़े गए सभी आरोपियों को एयरपोर्ट थाना पुलिस के हवाले कर दिया।

पुलिस की जांच के दौरान आरोपियों के पास से फर्जी आईडी कार्ड के अलावा कुछ असली आईडी कार्ड भी मिले हैं, जिनकी जांच की जा रही है। पकड़े गये आरोपियों के खिलाफ एयरपोर्ट थाने की पुलिस ने केस भी दर्ज कर लिया है।

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें